आईएसएल-6 : जमशेदपुर की विजयी शुरूआत, ओडिशा को 2-1 से हराया 

52
AD POST
जमशेदपुर, 22 अक्टूबर। दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही मेजबान जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में मंगलवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर विजयी शुरूआत की। 
जमशेदपुर एफसी की ओर से फारूख चौधरी ने 17वें मिनट में और सर्गियो कास्टेल ने 85वें मिनट गोल किए। वहीं, आईएसएल में अपना पदार्पण मैच खेल रही ओडिशा के लिए एरिडेन संताना ने 40वें मिनट में गोल किया।  
मेजबान टीम ने दमदार शुरुआत की। उसके पास 10वें और 14वें मिनट में गोल करने के दो करीबी मौके थे, जो हाथ से निकल गए। इन प्रयासों से मिले आत्मविश्वास से आगे बढ़ रही मेजबान टीम को उस समय सफलता मिली, जब फारूख चौधरी ने क्रॉस के जरिए गेंद को नेट में डाल स्कोर 1-0 कर दिया। 
 
यह ओडिशा के लिए झटका था, लेकिन उसके पास वापसी करने का मौका था। गोल खाने के छह मिनट बाद ओडिशा बराबरी के मौके को खो बैठी। इस बीच, 28वें मिनट में मेजबान जमशेदपुर के आइतोर मोनरॉय को पीला कार्ड दिखाया गया।  
 
मेजबान टीम के पास 31वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था, लेकिन सर्गियो कास्टेल का यह शॉट बाहर चला गया। मेजबान टीम को 35वें मिनट में तब बड़ा झटका लगा जब बिकास जाएरू को फाउल करने के कारण रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया।  
 
जाएरू का बाहर जाना ओडिशा के लिए मौका साबित हुआ और उसने 10 खिलाड़ियों से खेल रही जमशेदपुर के खिलाफ 40वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। 
AD POST
 
ओडिशा के लिए यह महत्वपूर्ण गोल उसके फॉरवर्ड एरिडेन संताना ने जैरी मावमिंगाथांगा की मदद से किया। इस तरह दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा।  
 
 
दूसरे हाफ में ओडिशा की कोशिश जमशेदपुर पर हावी होने लगी थी। इसी प्रयास में उसके खिलाड़ी नंदकुमार सीकर, संताना के साथ वन-टू-वन के साथ बॉल को लेकर बॉक्स की ओर बढ़े, लेकिन जॉयनर लॉरेंसो ने बेहतरीन तरीके से बचाव कर लिया। 
 
एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद भी जमशेदपुर ने अपनी आक्रामकता में कोई कमी नहीं आने दी और उसने एक के बाद एक कई मौके बनाए। 64वें मिनट में जहां जमशेदपुर के कास्टेल तो वहीं 68वें मिनट में विक्रमजीत सिंह गोल करने का मौका गंवा बैठे। 
 
मेजबान टीम को अंतत: 85वें मिनट में सफलत मिली। उसके लिए दूसरा गोल कास्टेल ने पिती से मिले शानदार पास पर किया। कास्टेल का यह गोल विजयी गोल साबित हुआ और जमशेदपुर ने ओडिशा को लीग की अच्छी शुरूआत करने से वंचित कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More