ISL 2024-25 :जमशेदपुर एफसी जीत की पटरी पर लौटी, मोहम्मडन एससी को हराया
जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपने अभियान को जीत की पटरी पर वापस ले आई है। रेड माइनर्स ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मोहम्मडन एससी को 3-1 से हरा दिया। जमशेदपुर एफसी की जीत में लेफ्ट विंगर मोहम्मद सनन ने 53वें, स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने 61वें और नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एजे ने 69वें मिनट में गोल किए। रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के प्रोडक्ट मोहम्मद सनन को बेहतरीन गोल करने और बाएं फ्लैंक पर शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज रेड माइनर्स की शानदार जीत से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। जमशेदपुर एफसी नौ मुकाबलों में पांच जीत और चार हार से 15 अंक लेकर तालिका में नौवें से सातवें स्थान पर आ गई है। वहीं, ब्लैक पैंथर्स की हार से रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव जरूर निराश होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 53वें मिनट में आया, जब रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के प्रोडक्ट लेफ्ट विंगर मोहम्मद सनन ने जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने हाफ लाइन पार करने के बाद थ्रू-पास बायीं तरफ टच लाइन की तरफ डाला, जिस पर सनन तेजी से गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गेंद उछल कर बचाव करने का प्रयास करते गोलकीपर भास्कर रॉय के दाहिने हाथ के ऊपर से निकल कर टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझ गई।
61वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर राइट विंगर इमरान खान ने हवाई रास्ते से क्रॉस डालकर गेंद को सेकेंड पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जहां मौजूद अटैकिंग मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज ने करारा हैडर लगाकर गेंद को सही दिशा दी, जिसे मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गोलकीपर भास्कर रॉय ने उछलकर जरूर लपका लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटकर आगे गिरी और इसी गलती का फायदा उठाते हुए सिवेरियो ने दाहिने पैर से गेंद को गोल लाइन के पार धकेल दिया।
69वें मिनट में नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एजे ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। कॉर्नर किक पर रे ताचिकावा ने क्रॉस डालकर गेंद को हवाई रास्ते से फर्स्ट पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जहां से क्रोएशियाई सेंटर-बैक लाजर सिर्कोविक ने बैक हैडर करके दूसरे पोस्ट की ओर भेजा और स्थानापन्न खिलाड़ी शुभम सारंगी के शॉट को एजे ने दाहिने पैर से गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर भास्कर रॉय देखते रह गए।
88वें मिनट में मिडफील्डर मोहम्मद इरशाद ने हैडर से गोल करके मोहम्मडन स्पोर्टिंग को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-3 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर लेफ्ट-बैक जोडिंगलियाना राल्टे ने हवाई रास्ते से गेंद को छह गज के खतरनाक इलाके में पहुंचाया, जहां भीड़ में मौजूद इरशाद ने हैडर करके गेंद को बॉटम राइर कॉर्नर की दिशा दिखा दी जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोमेज के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
बेहद नीरस रहा पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर छूटा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में विफल हुईं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 रहा। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहम्मडन स्पोर्टिंग का 60 फीसदी रहा। उसकी ओर से केवल दो प्रयास किए गए और दोनों शॉट टारगेट पर थे लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 40 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की ओर से सात प्रयास किए गए, जिनमें से दो टारगेट पर लगे, लेकिन गोल नहीं आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने शानदार जीत हासिल की।
Comments are closed.