ISL 2024-25 : ईस्ट बंगाल एफसी को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शिलांग में चखा जीत का स्वाद

शिलांग,: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जीत का स्वाद चख लिया, जब हाईलैंडर्स ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 4-0 से धो डाला। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की जीत में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर नेस्टर एल्बियाच ने 59वें, मोरोक्कन फॉरवर्ड अलाएद्दीन अजारेई ने 66वें व 79वें और मोरोक्कन मिडफील्डर मोहम्मद बेमाम्मेर ने 86वें मिनट में गोल दागे।
आज, हाईलैंडर्स की जीत से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 24 मैचों में 10 जीत, आठ ड्रा और छह हार से 38 अंक लेकर तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की निराशाजनक हार से अभियान समाप्त होने से सहायक कोच बिनो जॉर्ज जरूर निराश होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी 24 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और 12 हार से 28 अंक लेकर तालिका में आठवें से नौवें स्थान पर लुढ़क गई है।
मैच का पहला गोल 59वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर नेस्टर एल्बियाच ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। तोंडोंबा सिंह ने बॉक्स के बाहर बायीं तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिस पर नेस्टर ने बाएं पैर से शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार बचाव नहीं कर पाए।
66वें मिनट में मोरोक्कन फॉरवर्ड अलाएद्दीन अजारेई ने इस सीजन का अपना 22वां गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। कॉर्नर किक के दौरान पहले प्रयास को गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने जरूर बचा लिया लेकिन रिबाउंड पर आई गेंद को बॉक्स के अंदर से अजारेई ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया। इसके साथ ही अलाएद्दीन एक सीजन में सभी टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

79वें मिनट में मोरोक्कन फॉरवर्ड अलाएद्दीन अजारेई ने पेनल्टी किक पर इस सीजन का अपना 23वां गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। हाईलैंडर्स को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 78वें मिनट में मिला, अजारेई को अपने बॉक्स के अंदर ईस्ट बंगाल के राइट-बैक सौरव ने गिरा कर फाउल कर दिया, जिस पर रैफरी ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा कर दिया। इसके बाद अजारेई ने गोल करके दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर देबजीत गलत अनुमान के साथ विपरीत दिशा की तरफ डाइव लगा बैठे।
86वें मिनट में मोरोक्कन मिडफील्डर मोहम्मद बेमाम्मेर ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को चौगुना करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने अपने बॉक्स के अंदर दो मौकों पर बचाव किया लेकिन तीसरे मौके पर रिबाउंड पर आई गेंद को मोहम्मद बेमाम्मेर दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया।
ईस्ट बंगाल को झटका लगा जब 84वें मिनट में अपना पहला मैच खेल कर रहे तनम्य दास को दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी ने मैदान से बाहर दिया गया। इसके बाद ईस्ट बंगाल को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। तनम्य को पहला येलो कार्ड 66वें मिनट में दिखाया गया।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। इस दौरान दोनों टीमों के गोलकीपरों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीमों को पिछड़ने नहीं दिया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबला था और आज, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की है जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने तीन मैच जीते है। दो मैच ड्रा रहे हैं।
Comments are closed.