INNER WHEEL CLUB OF JAMSHEDPUR : जीरो वेस्ट इवेंट, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समारोह को लेकर इन माहिलाओ नें उठाया यह कदम
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की मासिक आम सभा में क्लब की सभी सदस्यों के लिए मीटिंग के साथ पिकनिक जैसे गेम्स रखी गई थी..
जमशेदपुर।
JNAC (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) के द्रारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की ब्रांड अम्बेसडर डॉ. मंजु रानी सिंह के द्वारा पहली बार ज़ीरो वेस्ट इवेंट मीटिंग की गई।
इसमे खाने पीने के सभी बरतन स्टील के थे कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतल के जगह पानी को और प्लास्टिक की जगह पुनः उपयोग में आने वाली वस्तुओ का उपयोग किया गया और सभी सदस्यों ने कहा की हमारा भी यही उदेश्य होगा की हम छोटी छोटी मीटिंग, किटी पार्टी पिकनिक में प्लास्टिक का उपयोग बंद करके सरकार के इस अभियान को सफल बनाएं।
इसमें महिला सशक्तिकरण के तहत हमने खाना भी एक ऐसी महिला जो घर से टिफ़िन का कार्यक्रम करती है उनसे मंगवाया और उनका सबसे परिचय करवाया ताकि उनके व्यवसाय का प्रचार हो और वो इस काम के जरिए अपनी आय को बढ़ाएं और अपने परिवार की सही ढंग से देखभाल कर सकें।
अध्यक्ष विनीता शाह ने कहा कि हमारा यही प्रयास होगा की हम सब मिलकर अपने पर्यावरण को बचाएं और प्लास्टिक जैसी चीजों के उपयोग पर रोकथाम करें।
डिस्ट्रिक्ट वाईस चैयरमेन डॉ.रीता झा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर अलकानंदा बक्शी, पीपी नलिनी राममूर्ति, पीपी विजया लक्ष्मी दास, पीपी श्वेता चाँद, पीपी डॉ.मंजु रानी सिंह, आईपीपी
नविता प्रसाद, अर्चना शेखर, रंजीता सिन्हा, रेखा जायसवाल, सिमरन सग्गू, मंजु बाजपेई, दीपा गाँधी, मनीषा सहाय, अलका गर्ग और हमारी सभी सदस्य जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया, उनका हम धन्यवाद करते हैं। हम हमारी सदस्य ज्योति भगत का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग दिया जिससे हमारा यह कार्यक्रम सफल हो सका।
Comments are closed.