जमशेदपुर -साझा संवाद के पहल से बेलडीह चर्च स्कूल में कैरियर कॉउंसिल का हुआ आयोजन

106

जमशेदपुर।साझा संवाद के पहल से बेलडीह चर्च स्कूल द्वारा कैरियर कॉउंसिल का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था स्कूली बच्चों को सिविल सर्विसेज जो कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा के प्रति भय खत्म करना एवं बच्चों के उनके प्रश्नों का उत्तर देना।
इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए बेलडीह स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती एल. पीटरसन ने कहा डॉ. एहतेशाम वकारीब साहेब हमारे बच्चों के लिए परिचित नाम हैं एवं बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत है जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। हम केवल बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में विकास नहीं बल्कि सर्वागीण विकास चाहते हैं ताकि हमारे बच्चें देश और समाज दोनों को अपनी कुशल नेतृत्व एवं मानव सेवा भाव से अपनी योगदान दे सकें।

इस कार्यक्रम में रामबल्लभ साहू ने साझा संवाद का परिचय देते हुए कहा कि “साझा संवाद ” लोकतंत्र एवं विविधता के मसले पर नियमित पहल के लिए बना विविध सामाजिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि के नागरिकों का एक मंच है जो सब लोगों को जोड़ने अथवा संविधान द्वारा प्रदान की गई मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ साथ समाज में अंधविश्वास, छुआ छूत, एवं अशिक्षा को दूर करने के लिए कटिबद्ध हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एहतेशाम वकारीब ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा सफलता के लिए सबसे जरूरी है कि अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और उसी के हिसाब से मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हार या नाकामी जैसी कोई शब्द नहीं होती। जितना अधिक परिश्रम उतना ही उत्तीर्ण परिणाम होता हैं।

अधिकांश विद्यार्थी सिविल सर्विसेज के चकाचौंध के कारण इसको अपना भविष्य बनाते पर उसके अनुसार अपनी तैयारी नही कर पाते है। ये परीक्षा न केवल कठिन बल्कि अनिश्चित भी होता है। इसके तैयारी के लिए धैर्य एवं परिश्रम दोनों की ज़रूरत है और हतोउत्साहित होने की जरूरत है।

एक छात्रा ने उनसे सवाल किया आप जब पहले प्रयास में असफल रहे तो कैसा लगा। इस प्रश्न के जवाब में रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं नाम मात्र भी विचलित नहीं हुआ क्योंकि मैं अर्जुन के तरह मछली के आँख की पर निशाना साधा हुआ था और जबतक सफल नहीं हुआ परिश्रम करते गया।
अंत में रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा स्कूल में आकर मैं भावुक हो जाता हूँ और आप लोगों के बीच मैं अपना बचपन ढूँता हूँ। आप भारत के भविष्य हैं और इस देश के लिए को सवारना हम सब की ज़िम्मेदारी है। आप लोगों की मेरी जब भी जरूरत होगी मेरे घर का दरवाज़ा हमेशा खुला है।

इस कार्यक्रम में साझा संवाद की ओर राम बल्लभ साहू ने रेल पुलिस अधीक्षक को और कुलविंदर सिंह पन्नू ने बेलडीह चर्च स्कूल की प्रधान अध्यापिका को मोमेंटो प्रदान किया। अंत में उप प्रधान अध्यापिका श्रीमती साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के बात बच्चों ने रेल पुलिस अधीक्षक का ऑटोग्राफ भी लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More