DARBHANGA एयरपोर्ट से indigo ने शुरू की हैदराबाद और कोलकाता की उड़ान, पायलट के रुप में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने पहली फ्लाइट को उड़ा कर लाए दरभंगा, मंत्री संजय झा भी रहे साथ
दरभंगा। उत्तर बिहार और मिथिलाचंल के लोगों के लिए 5 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी indigo ने भी यहां से सेवा शुरू कर दी। indigo ने Darbhanga से हैदराबाद और Kolkata के लिए सीधी उड़ानें शुरू की हैं। Kolkata से पहली फ्लाइट को दरभंगा तक उड़ा कर लाने वाले पायलट सारण के सांसद और indigo के कैप्टन राजीव प्रताप रूडी रहे। इस फ्लाइट में यात्री के तौर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री sanjay jha मौजूद रहे। हैदराबाद और कोलकाता से Darbhanga पहुंचे यात्रियों ने indigo की फ्लाइट शुरू होने पर खुशी जताई। आपको बता दे कि Darbhanga AIR PORT से 8 नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत स्पाइसजेट ने फ्लाइट शुरू की थी।
indigo की यह सेवा DARBHANGA एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रतिदिन दिन के 12.45 बजे की indigo उड़ान टेक ऑफ करेगी, जो दो घंटे के सफर के बाद दोपहर 14.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। वहीं, हैदराबाद से सुबह के 10.15 बजे विमान DARBHANGA के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह, दरभंगा से KOLKATTA के लिए दोपहर 14.55 बजे विमान उड़ान भरेगी, जो 16.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। जबकि, कोलकाता से दरभंगा के लिए विमान दोपहर 13.10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।
Comments are closed.