INDIAN SUPER LEAGUE :ओड़िसा पर जीत से केरला फिर से शीर्ष पर

155

गोवा, 12 जनवरी: केरला ब्लास्टर्स एफसी शानदार जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका के शीर्ष पर फिर से पहुंच गया है। बुधवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने ओड़िसा एफसी को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ब्लास्टर्स ने अपने अपराजित रहने के सिलसिले को 10 मैचों तक पहुंचा दिया है। मैच में गोल करने और शानदार डिफेंडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हरमनजोत खाबरा को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

पांचवीं जीत के बाद केरला 11 मैचों से 20 अंकों के साथ लीग लीडर बन गई है। कोच इवान वुकोमैनोविक की टीम ने अब तक पांच मैच जीते हैं और पांच ड्रा खेले हैं। वहीं, ओड़िसा 10 मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बरकरार है। स्पेनिश कोच किको रामिरेज की टीम के खाते में चार जीत और एक ड्रा है।

मैच में केरला ब्लास्टर्स का दबदबा रहा। भले ही कोई भी टीम दूसरे हाफ मे गोल नहीं कर सकी लेकिन मध्यांतर से पहले दो गोलों की मदद से केरला यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही। दूसरे हाफ में ओड़िसा ने टुकड़ों में बेहतर खेल दिखाया लेकिन दबदबा ब्लास्टर्स का ही बना रहा। इस दौरान केरला के गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने अपने बाएं तरफ बेहतरीन डाइव से बचाव करते हुए ब्राजीली फॉरवर्ड जोनाथन क्रिस्टियान के प्रयास को विफल किया।

रैफरी सेंथिल नाथन एस की सीटी बजते ही केरला ने आक्रमण शुरू कर दिया और पहले हाफ के पूरे समय तक ओड़िसा एफसी की डिफेंस पर दबाव बनाए रखा। वहीं, ओड़िसा की तरफ से कुछ अवसर बने लेकिन उसके खिलाड़ी अटैकिंग थर्ड में लडखड़ाते रहे। लेकिन दो डिफेंडरों निशु कुमार और हरमनजोत के गोल से केरला को 2-0 की बढ़त मिली। ये दोनों गोल करवाने में कप्तान एंड्रियन लुना ने सहायता प्रदान की।

मैच का पहला गोल 28वें मिनट में आया, जब डिफेंडर निशु ने बेहतरीन राइट फुटर लगाया और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त मिल गई। कप्तान एंड्रियन लुना ने बीच मैदान से बॉक्स के बायीं तरफ लॉफ्टेड पास डाला। ओवरलैप करके बॉक्स के अंदर पहुंचे निशु ने गेंद लेने के बाद अपने साथ लगे डिफेंडर हेंड्री एंथनी को छकाकर बॉक्स के ठीक बाहर से राइट फुटर सेंकेड पोस्ट की तरफ लगाया और ओड़िसा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह के लिए गेंद को गोलपोस्ट के अंदर जाने से रोकने का कोई मौका नहीं था।

40वें मिनट में डिफेंडर हरमनजोत खबारा के हैडर से केरला ब्लास्टर्स की बढ़त 2-0 हो गई। इस गोल में भी लुना की भूमिका रही। बाएं फ्लैंक में मिली कॉर्नर किक पर लुना ने फर्स्ट पोस्ट की तरफ गेंद पहुंचाई और वहां पर मौजूद खाबरा ने हैडर से गेंद को फ्लिक करके सेकेंड पोस्ट की तरफ गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया।

इस सीजन में केरला की ओड़िसा पर यह दूसरी जीत है। केरला ने पहले चरण में ओड़िसा को 2-1 से हराया था। उस मैच में तीनों गोल ही ओपन प्ले से आए थे।

Points Table – ISL 2021-22 (Updated as of January 12)

Pos

Club

M

W

D

L

GD

Points

1

Kerala Blasters FC

11

5

5

1

8

20

2

Jamshedpur FC

11

5

4

2

6

19

3

Mumbai City FC

11

5

2

4

2

17

4

Hyderabad FC

10

4

4

2

10

16

5

ATK Mohun Bagan

9

4

3

2

2

15

6

Chennaiyin FC

10

4

2

4

-3

14

7

Bengaluru FC

11

3

4

4

1

13

8

Odisha FC

10

4

1

5

-6

13

9

FC Goa

10

3

3

4

-4

12

10

NorthEast United FC

10

2

2

6

-7

8

11

SC East Bengal

11

0

6

5

-9

6


ISL MEDIA TEAM

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More