जमशेदपुर। पुरी से चलकर नई दिल्ली आने जाने वाली पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है.एक जुलाई से अब इस ट्रेन में यात्रा करने पर किराया पहले से कम लगेगा. दरअसल एक जुलाई से इस ट्रेन को सुपरफास्ट से बदलकर एक्सप्रेस किया जा रहा है. एक्सप्रेस होने से यात्रियों को सुपरफास्ट का चार्ज नहीं लिया जाएगा जिससे पहले की अपेक्षा कम किराया देना पड़ेगा. इस कारण इस ट्रेन का नंबर बदल दिया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ऐ होगा नया नबंर
अधिसूचना के तहत इस ट्रेन का नया नबंर 18401/18402 होगा। यह नंबर 1जूलाई से प्रभावित होगा। पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नबंर 18401 और नई दिल्ली -पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नंबर 18402 होगा।
SOUTH EASTERN RAILWAY: हावड़ा- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला जानिए नया समय
अभी नबंर यह है
पुरी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पुरी -नई दिल्ली पुरूषोत्तम का नबंर 12801 है ।जबकि नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली -पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का नबंर 12802 है।
सुपरफास्ट से हुआ एक्सप्रेस
वही इस ट्रेन का नया नबंर मिलने से यह ट्रेन सुपरफास्ट की श्रेणी से हट जाएगा। यह ट्रेन एक्सप्रेस की श्रेणी में आ जाएगा.
किराया होगा कम
वही सुपरफास्ट के श्रेणी से हटने से यात्रियो को किराया में राहत मिलेगा। क्योकि एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण इस ट्रेन से सुपरफास्ट वाला चार्ज हटा लिया जाएगा।
पुरी से दिल्ली सबसे कम समय लेती है यह ट्रेन
पुरी से नई दिल्ली प्रतिदिन आने जाने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस सबसे तेज गति मे चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन है. यह पुरी से नई दिल्ली की दूरी मात्र 32घंटे में तय करती है.
झारखंड,बिहार और यूपी होकर जाती है ट्रेन
पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस झारखंड ,बिहार और उत्तर प्रदेश होकर आना जाना करती है. इसका प्रमुख ठहराव भुवनेश्वर,कटक,हिजली, टाटानगर,बोकारो स्टील सिटी,गया,सासाराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज और कानपुर में है.
Comments are closed.