Indian Railways,Irctc : यात्रीगण कृपया ध्यान दें,टाटानगर से धनबाद होकर चलेगी शालीमार –पटना छठ स्पेशल
जमशेदपुर।
छठ पर्व में यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार से पटना छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन टाटानगर.पुरुलिया बोकारो , धनबाद के रास्ते पटना जाएगी। और उसी रास्तें शालीमार लौटेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे नें अधिसुचना जारी कर दी है। 08009 शालीमार –पटना छठ स्पेशल शालीमार से 03/11/2021,05/11/2021 और 07/11/2021 प्रस्थान शाम के 5.40 में करेगी। जो संतरागाछी खड़गपुर रुकते हुए टाटा रात के 9.50 में पहुंच कर 9.55 मिनट में पटना के लिए प्रस्थान करेगी।जो अगले दिन दोपहर 1.15 मिनट में पटना पहुंचेगी।वही 08010 पटना- शालीमार –पटना छठ स्पेशल पटना से 04/11/2021,06/11/2021 और 08/11/2021 प्रस्थान अपहारन के 3.15 में करेगी। जो अगले दिन शालीमार सुबह 9.10 में पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 19 कोच होंगे । जिसमें 12 स्लीपर क्लास.दो ए सी -2, दो ए सी -3 और तीन समान्य यान लगाए जाएगे। इसका ठहराव शालीमार, ख़ड़गपुर,टाटानगर. पुरुलिया , बोकारो ,धनबाद में भी होगा।
Comments are closed.