Indian Railways,Irctc :देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस के 53 साल पूरे , जानिए कितनी थी खास

भारत में 1 मार्च को पहली बार चली थी राजधानी एक्सप्रेस

0 543
AD POST

रेल समाचार
भारतीय रेल देश के करीब सभी राज्यों के राजधानी से देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाती है। पुरी तरह वातानुकुलित,समय के साथ चलने वाली यह ट्रेंन सभी वर्गों के लिए पहली पसंद ट्रेन है। राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए लोगो को एक माह पहले ही टिकट बुक कराना पड़ता है। राजधानी एक्सप्रेस पुरी तरह vvip ट्रेन होती है।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले को यात्रियों खाना भी दिया जाता है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों का पुरा ख्याल रखा जाता है। यह ट्रेन समय का पूरा ख्याल रखती है।लेकिन शायद ही लोगो की पता होगा कि देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा – नई दिल्ली के बीच शुरुआत की गई थी। 1 मार्च को 1969 को पहली राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी।यह ट्रेन उस समय पर एक आलीशान लक्जरी और सबसे तेज भागने वाली ट्रेन थी। उस समय यह पहली पूरी तरह से वातानुकूलित, तीव्र गति वाली ट्रेन थ जिसने पहली बार 17 घंटे 20 के रिकॉर्ड समय में 1450 किलोमीटर का अपने पहले फेरे सफर तय किया था। शुरुआत में इस ट्रेन में दो पॉवर कार, 5 एसी चेयर कार, एक एसी डायनिंग कार और एक एसी प्रथम श्रेणी के कोच थे. इसके सभी नौ कोच में वैक्यूम ब्रेक थे।

 

AD POST

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:29