Indian Railways:,24 अप्रैल को दुर्ग-आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में परिचालन में बदलाव

चक्रधरपुर मण्डल के राउरकेला एवं बण्डामुण्डा स्टेशनोंपर एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0 55
AD POST

हाजीपुर

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मण्डल के राउरकेला एवं बण्डामुण्डा स्टेशनों पर एनआई कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. सम्बलपुर से 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस सम्बलपुर के स्थान पर हटिया से खुलेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर से हटिया के मध्य रद्द रहेगी।

2. दुर्ग से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।

AD POST

3. विशाखापट्टनम से 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18523 विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।

4. आरा से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

5. जम्मूतवी से 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

 

नागपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन को किया जाएगा निरस्त |,

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम निरस्तीकरण की तिथि
1. 17005 हैदराबाद –रक्सौल एक्सप्रेस 01.05.25
2. 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस 04.05.25
3. 17007 चर्लपल्ली –दरभंगा एक्सप्रेस 29.04.25 एवं 03.05.25
4. 17008 दरभंगा- चर्लपल्ली एक्सप्रेस 02.05.25 एवं 06.05.25
5. 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 02.05.25
6. 17322 जसीडीह- वास्को द गामा एक्सप्रेस 05.05.25
7. 13425 मालदा टाउन –सूरत एक्सप्रेस 03.05.25
8. 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस 05.05.25

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:48