Indian Railway : फरवरी में जम्मूतवी, माता वैष्णो देवी जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगीं रद्द

जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

0 298
हाजीपुर: 14.01.2025
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटलाकिंग कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है –

SOUTH EASTERN RAILWAY : वंदे भारत ट्रेनों की सफाई पर ढाई करोड़ खर्च करेगा रेलवे

रद्द की गयी ट्रेनें – 
1. गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस – 18 जनवरी से 04 मार्च तक रद्द
2. गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस – 15 जनवरी से 05 मार्च तक रद्द
3. गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी एवं 03 मार्च को रद्द
4. गाड़ी सं. 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस – 26 फरवरी एवं 05 मार्च को रद्द
5. गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 19, 26 जनवरी एवं 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को रद्द
6. गाड़ी सं.15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस – 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को रद्द
7. गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द
8. गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी को रद्द
9. गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 01 एवं 04 मार्च को रद्द
10. गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस – 03 एवं 06 मार्च को रद्द
11. गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 01 एवं 04 मार्च को रद्द
12. गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस – 03 एवं 06 मार्च को रद्द
13. गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस – 03 मार्च को रद्द
14. गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस – 05 मार्च को रद्द
15. गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – 04 मार्च को रद्द
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें – 
1. दिनांक 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25 एवं 28 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।
2. दिनांक 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।
3. दिनांक 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।
4. दिनांक 30 जनवरी से 04 मार्च तक टाटा/सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18101/18309 टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए अमृतसर स्टेशन पर ही किया जाएगा ।
5. दिनांक 02 फरवरी से 07 मार्च तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बजाए अमृतसर स्टेशन से ही किया जाएगा ।
पुनर्निधारित/नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें – 
1. दिनांक 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली गाडी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
2. दिनांक 15, 19, 22, 26 एवं 29 जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाडी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

South East Central Railway : आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस सहित 130 ट्रेनों का दुर्ग,रायपूर और विलासपूर स्टेशनो आगमन और प्रस्थान के समय में हुआ बदलाव , जानिए नया समय

सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 19.01.2025 से 02.03.2025 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 17.10 बजे उधना पहुंचेगी ।

2. दिनांक 18.01.2025 से 01.03.2025 तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी ।

SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा से जलियांवाला बाग ,वंदे भारत सहित 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव

सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर ठहराव प्रदान कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 06.03.2025 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. दिनांक 18.01.2025 से 01.03.2025 तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More