Indian Railways IRCTC:16 अक्टूबर से टाटा-अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस आयोध्या नहीं जाएगी , देखें मार्ग*
जमशेदपुर.
टाटानगर से अमृतसर को आने -जाने वाली टाटा-अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन वाराणसी – आयोध्या -लखनऊ की बजाय वाराणसी -प्रतापगढ-लखनऊ के रास्ते अमृतसर आना जाना करेगी. हालांकि यह परिवर्तन कुछ दिनों के लिए किया गया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियावाला बाग एक्स्प्रेस 18 ,20,25 और 27 अक्टूबर लखनऊ- प्रतापगढ- वाराणसी और गाड़ी संख्या 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 16 ,18,23 और 25 अक्टूबर को वाराणसी -प्रतापगढ-लखनऊ के रास्ते गंतव्य को जाएगी.
इसे भी पढ़े :-Rail Accident Update :कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों की मौत
*तकनीकी कार्यो के कारण बदला मार्ग*
दरअसल रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के बीच कार्ड (एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन को जोड़ने वाली बाईपास लाइन) बिछाया जाएगा . इस कारण रेलवे 16 से 28 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग करेगा. रेलवे के इस कार्य के कारण अयोध्या और सुलतानपुर रूट की कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़े:-Indian Railways IRCTC:टाटा से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट सहित पूरी जानकारी…
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्टूबर तक वाराणसी जंघई- फाफामऊ – ऊंचाहार-रायबरेली होकर आएगी. गाजीपुर- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को जौनपुर जंक्शन- अयोध्या कैंट बाराबंकी होकर आएगी. विभिन्न तिथियों में रेलवे फरक्का एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को 30 से 70 मिनट तक रोक कर चलाएगा.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:बराभूम स्टेशन पर रुकेगी टाटा -आरा एक्सप्रेस और टाटा -कटिहार एक्सप्रेस,जानिए समय
प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस 19 से 26 – अक्टूबर,गाड़ी संख्या 19167 साबरमती एक्स्प्रेस -16 से 26 अक्टूबर , गाड़ी संख्या 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18 से 27 – अक्टूबर , गाड़ी संख्या 14018 सदभावना एक्सप्रेस – 18 व 25 अक्टूबर , गाड़ी संख्या 13238 कोटा- पटना एक्स्प्रेस 19 से 27 अक्टूबर , गाड़ी संख्या 18103 जलियावाला बाग एक्स्प्रेस 16 – से 25 अक्टूबर , गाड़ी संख्या 19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 19 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 16 व 18 अक्टूबर , गाड़ी संख्या19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 21 – अक्टूबर,गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या- गांधीधाम एक्सप्रेस 18 व 25 अक्टूबर , गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर
*सुलतानपुर- प्रतापगढ़ होकर*
• गाड़ी संख्या 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 16 से – 19 एवं 27 अक्टूबर
• गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्स्प्रेस 16 से 27 अक्टूबर –
• गाड़ी संख्या 12328 उपासना एक्सप्रेस 18, 21 – व 25 अक्टूबर
• गाड़ी संख्या 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 16, 19, 23 व 26 अक्टूबर
व 23 अक्टूबर , गाड़ी संख्या14007/15/17 सदभावना एक्स्प्रेस 17 से 26 – अक्टूबर
• गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर
Comments are closed.