INDIAN RAILWAYS IRCTC:सहरसा से चक्रधरपुर होते रायपुर के लिए और चैनई बीच से टाटा के लिए 17 नवंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय*
रेलखबर। आस्था का महापर्व छठ में यात्रियों को परेशानी न हो उसे लेकर रेलवे प्रशासन पुरी तरह से लगा हुआ है।उसे लेकर रेलवे कई विशेष ट्रेन चला रहा है। उसी क्रम में 17 नवंबर को चैनई से टाटानगर के लिए और सहरसा से चक्रधरपुर होते हुए रायपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगा। इसके लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं दोनो ट्रेन एक तरफा स्पेशल रहेगा।
चैनई बीच से टाटानगर छठ स्पेशल
रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के अनुसार गाडी संख्या 06087 चैनई बीच -टाटानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17नवबंर को दोपहर मे 1.30 मिनट मे चैनई से प्रस्थान कर 18 नवंबर को शाम 5.30 मिनट में टाटा पहुँचेगी।इस ट्रेन का ठहराव गुटूर, विजयवाड़ा, राजमुडंरी, घुववाडा, विजयनगरम, पार्वतीपुरम टी एम,रायगढ़ा टिटलागढ़, बलंगीर,सबंलपुर, झाङसुगूङा ,राउलकेला ,चक्रधरपुर और टाटानगर में होगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
सहरसा -रायपुर एक तरफा छठ स्पेशल
वही सहरसा से भी रायपुर के लिए एक तरफा छठ स्पेशल 17 नवंबर को प्रस्थान करेगी । गाङी संख्या05576 सहरसा -रायपुर एक तरफा छठ स्पेशल सहरसा से शाम को 5.20मिनट में प्रस्थान कर 18 नवंबर की शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियापूर, खगङिया, बेगूसराय, न्यू बरौनी,क्यूल, झाझा,जेसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, जयचंडी पहाड, चक्रधरपुर, राउरकेला, झाङसूगोङा और विलासपुर मे होगा।
Comments are closed.