Indian Railways IRCTC: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जेसीडीह – ताबंरम एक्सप्रेस का कांड्रा में ठहराव की मांग की
सिंहभूम चैम्बर ने Train संख्या 12375-12376 (टीबीएम-जेएसएमई सुपरफास्ट एक्स) का कांड्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु पत्र लिखकर रेल मंत्री से किया आग्रह,दक्षिण-भारतीय लोगों को इससे दक्षिण की यात्रा के लिये मिलेगा एक और विकल्प*
रेल खबर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ट्रेन संख्या 12375-12376 (टीबीएम-जेएसएमई सुपरफास्ट एक्सप्रेस) जो झारखण्ड के जसीडीह स्टेशन से खुलती है और दक्षिण के तमिलनाडु के तांबरम स्टेशन तक जाती है और वहां से होकर वापस जसीडीह आती है को कांड्रा रेलवे स्टेशन पर दो से तीन मिनट ठहरात हेतु रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि टाटानगर एवं इसके आसपास से दक्षिण तक जाने के लिये कुछ Trains ही रेलवे द्वारा चलाई जाती है। जबकि यहां से यहां दक्षिण में पढ़ाई करने, ईलाज कराने तथा पर्यटन के उद्देश्य काफी अधिक संख्या में यात्रीगण आते-जाते हैं। Trains की संख्या कम होने की वजह से दक्षिण की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है और अधिकांश समय वेटिंग की स्थिति रहती है। इसलिये उपरोक्त Train संख्या 12375-12376 (टीबीएम-जेएसएमई सुपरफास्ट एक्सप्रेस) जो झारखण्ड के जसीडीह से चलकर दक्षिण के तमिलनाडु के तांबरम तक आवगमन करती है वह कांड्रा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है को इस स्टेशन पर ठहराव की व्यवस्था कराई जाय। इससे टाटानगर एवं इसके आसपास के छात्र-छात्रायें, मरीज, पर्यटन के लिये वहां जाने वाले यात्रीगण या जिनके परिवारिक सदस्य, मित्र वहां निवास करते हैं को दक्षिण की ओर जाने के लिये एक और Train की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे इन यात्रियों की परेशानी कम होगी और इस Train से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में ईजाफा होगा जिससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी।
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर रेलवे को जल्द से जल्द जनहित एवं रेलवे के राजस्वहित के लिये Train संख्या 12375-12376 के ठहराव हेतु कार्य करते हुये आदेश निर्गत करनी चाहिए।
सिंहभूम चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, ने भी रेलमंत्री से इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।
Comments are closed.