Indian railways IRCTC : जौनपुर में शालीमार का ठहराव प्रारंभ, पहले ही दिन दिखा रेलवे का मिस कम्युनिकेशन, बिना टीटीई के ही चलती रही ट्रेन
जमशेदपुर।
गाड़ी संख्या 15022/15021 गोरखपुर –शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 9 दिसंबर से ( आज) शुरू हो गया। पहले दिन यह ट्रेन जौनपूर अपने निर्धारित समय दो घंटे 28 मिनट देरी से जौनपूर पहुंची। 13 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
गोरखपुर से प्रस्थान करने का बदला समय
गाड़ी संख्या 15022 गोरखपुर –शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस का प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से दोपहर के 1.35 मिनट में खुलती थी। इस ट्रेन का मार्ग आज से पहले औड़िहार ¬- वाराणसी सिटी- वाराणसी के रास्ते चला करती थी। वाराणसी स्टेशन में इंजन बदलने में 25 से 30 मिनट का समय लगता था। उसे देखते हुए 9 दिसंबर से इस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया। आज से यह ट्रेन औड़िहार -जौनपुर- वाराणसी के रास्ते शुरुआत किया गया। इस वजह से गोरखपुर से इसका प्रस्थान का समय मे परिवर्तन कर दिन के ग्यारह बजे कर दिया गया।
Indain Railways IRCTC:टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस तीन माह के लिए रदद,जानिए कारण
यात्रियों को हुई परेशानी
इस ट्रेन में सफर करने वाली यात्री आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उन्होने इस ट्रेन का टिकट एक महिना पहले लिया हुआ था। 9 दिसबंर को उनकी ट्रेन संख्य़ा 15022 गोरखपुर –शालीमार एक्सप्रेस में टिकट थी। एक दिन पहले मैने अपने ट्रेन के बारे जानकारी प्राप्त की तो ट्रेन के आफिसियल साईट में भी पुराना समय दिख रहा था।लेकिन काफी जानकारी लेने के बाद पता चला कि इस ट्रेन का मार्ग के साथ – साथ गोरखपुर से समय बदल दिया गया। उन्होने बताया कि ट्रेन 11 नहीं, 11.45 में गोरखपुर से खुली। उन्होने बताय़ा कि गोरखपुर प्लेटफॉर्म पर ही पांच से छह बार चेन पुल किया गया। उन्होने गोरखपुर से वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल तो दुरे टिकट निरीक्षक भी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि रेलवे के प्रचार प्रसार के अभाव में गोरखपुर से यात्रा करने वाले कई यात्रियों को ट्रेन छूट गए। उनका कहना था कि सिर्फ इंजन बदलने के चक्कर में 25 मिनट बचाने के जगह अब करीब ढाई घंटा अतिरिक्त समय लगेगा। पहले 17 से 18 घंटा में गोरखपुर से टाटा की यात्रा होती थी अब 20 से 21 घंटा में यही यात्रा तय करनी होगी।
Comments are closed.