Indian Railways IRCTC:बंगाल, बिहार , असम और झारखंड के रेल यात्रियों को दक्षिण भारत जाना हुआ मुश्किल, ओडिशा में हो रहे रेल विकासत्मक कार्य को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 160 ट्रेन, देखे लिस्ट
रेल खबर.
पूर्व तट रेलवे के द्वारा ओडिशा राज्य के विभिन्न स्टेशनों में विकासात्मक कार्य शुरू किया गया है. इसे देखते हुए पूर्व तट रेलवे ने खड़गपुर- भुवनेश्वर रेलमार्ग पर अलग-अलग दिन पावर सह ट्राॅफिक ब्लाॅक करने का निर्णय लिया है. इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले करीब 166 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिए गए हैं.इसे लेकर पूर्व तट रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढ़े :-Indian Railway Irctc:यात्रियों का सफ़र होगा आरामदायक, अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
12 से 30 अगस्त, 2023 के बीच पूर्व तट रेलवे में प्रमुख आधारभूत संरचना और संरक्षा संबंधी कार्य
• 12 अगस्त से 30 अगस्त की अवधि में हरिदासपुर, भुवनेश्वर, मंचेश्वर, कटक, संबलपुर और संबलपुर सिटी रेलवे स्टेशनों में संरक्षा संबंधी और आधारभूत संरचना से संबंधित विकास कार्य पूरे किये जाएंगे
• 17 से 30 अगस्त, 2023 तक भुवनेश्वर और मंचेश्वर के बीच तीसरी लाइन से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना संबंधी कार्य पूरा किया जाएगा.
• 17 से 30 अगस्त, 2023 तक मंचेश्वर रेलवे स्टेशन के लेआउट में बड़े बदलाव संबंधी काम किए जाने की योजना है.
•भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में सिग्नलिंग प्रणाली की प्रमुख पुनर्व्यवस्था की भी योजना है.
• हरिदासपुर रेलवे स्टेशन की सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य भी 14 से 21 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है.
• इस अवधि के दौरान भुवनेश्वर कोच रखरखाव डिपो में प्रवेश और निकास काफी प्रभावित रहेगा.
• परियोजना कार्य के दौरान प्रतिदिन पूर्व तट रेलवे की औसतन 25 प्रारंभ होने वाली या गुजरने वाली ट्रेनें कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से रद्द कर दी जाएंगी.
*रद्द की जाने वाली, ट्रेनों की सूची*
Comments are closed.