रेल खबर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुरी-आनंद विहार ( ट . ) नीलांचल एक्सप्रेस और 12581/12582 बनारस – नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का प्रयोगात्मक आधार पर 17 सितम्बर से टूंडला स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12875 पुरी – आनंद विहार (ट.) नीलांचल एक्सप्रेस 17सितम्बर को पुरी से रवाना होगी जो अगले दिन शाम 6:10 बजे टूंडला स्टेशन पहुंचकर 6:12 बजे रवाना होगी। वापसी में 17 सितम्बर को 12876 आनंद विहार ( ट . ) – पुरी नीलांचल एक्सप्रेस टूंडला स्टेशन उसी दिन सुबह 10:20 बजे पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद 10:22 बजे रवाना होगी।
इसी तरह बनारस से 18 सितम्बर से चलने वाली 12581 बनारस – नई दिल्ली एक्सप्रेस टूण्डला स्टेशन पर सुबह 7 बजे पहुंचकर 7:02 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में नई दिल्ली से 17 सितम्बर से चलने वाली 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस टूण्डला स्टेशन पर देर रात्रि 1:23 बजे पहुंचकर 1:25 बजे प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.