
जमशेदपुर।
गर्मी की छुट्टियों मे यात्रिय़ों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से प्रस्थान करेगी।इन ट्रेनों में दो जोड़ी नई दिल्ली और एक जोड़ी मदार के लिए चलेगी।वही दुसरी और संतरागाछी से अजमेर शरीफ के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।यह ट्रेन टाटानगर होकर चलेगी। इसके अलावे संतरागाछी से चेन्नई के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी
रांची-नई दिल्ली-रांची स्पेशल:
ट्रेन संख्या 02877 रांची-नई दिल्ली स्पेशल 04 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रात के 11:55 बजे रांची से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या, 02878 नई दिल्ली-रांची स्पेशल 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को 04:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 05:00 बजे रांची पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में मुरी स्टेशन पर रुकेगी।
संतरागाछी-अजमेर स्पेशल
ट्रेन संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल 07.04.2025 से 21.04.2025 तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से 19:55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 15:00 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या, 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल 10.04.2025 से 24.04.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 23:40 बजे अजमेर से रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर रुकेगी।
Indian Railways IRCTC :लोकोमोटिव उत्पादन में बना नया कीर्तिमान
शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल:
ट्रेन संख्या 02841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 07.04.2025 से 21.04.2025 तक प्रत्येक सोमवार को 18:30 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 23:30 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 02842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल 09.04.2025 से 23.04.2025 तक प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 04:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे शालीमार पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में संतरागाछी, खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी।
South East Central Railway : अनूपपुर-कटनी खंड के 165.52 किलोमीटर तीसरी लाइन का कार्य हुआ पूर्ण
मदार-रांची-मदार स्पेशल:
ट्रेन संख्या 09619 मदार-रांची स्पेशल 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को मदार से 13:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21:25 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में, 09620 रांची-मदार स्पेशल 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को रांची से 23:55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09:00 बजे मदार पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में लोहरदगा स्टेशन पर रुकेगी।