
जमशेदपुर। रेलवे के द्वारा हर मार्ग मे हो रहे विकासात्मक कार्य होना जारी है।इसे लेकर ट्रेनो को रद्द भी किया जा रहा है ।यात्री ट्रेनो की अचानक हो रही रद्दोबदल के कारण यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही North Eastern Railway मे हो रहे विकास के कारण झारखंड बिहार होकर चलने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनो को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों मे रांची – गोरखपुर,शालीमार-गोरखपुर और सबंलपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस शामिल है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
गोरखपुर-शालीमार- शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को नहीं चलेगी
वही शालीमार से चलकर खड़गपुर-टाटा -गोमो -वाराणसी के रास्ते गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन भी रद्द रहेगी। रेलवे के सूचना के अनुसार 21 और 28 अप्रैल को गोरखपुर से शालीमार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 22 और 29 अप्रैल को 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
रांची – गोरखपुर- रांची एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
वही रांची से गोरखपुर के बीच चलने वाली रांची – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन भी दो ट्रिप रद्द रहेगी। जानकारी अनुसार राची से चलने वाली ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रद्द रहेगी। जबकि गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द रहेगी ।
मौर्य रहेगी रद्द
गोरखपुर – रांची -संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। जानकारी अनुसार 24 अप्रैल से 3 मई तक ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) रद्द रहेगी।26 अप्रैल से 5 मई तक ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (मौर्य) रद्द रहेगी।
Indian Railways:नीलाचंल एक्सप्रेस सहित बिहार के 17 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदला , देखें लिस्ट
11 अप्रैल को रांची- गोरखपुर- रांची एक्सप्रेस भटनी तक ही जायेगी
11 अप्रैल को रांची से गोरखपुर के लिए चलने वाली रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस भटनी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी।

नोट -यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. साथ ही ट्रेनों से जुड़े हर अपडेट के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें.