Indian Railways Irctc: Good News स्पेशल ट्रेनें बंद होंगी, पुराने नंबर से चलेंगीं गाड़ियां, किराये में राहत
रेल समाचार।
रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर हैं। अब पैसेंजर , मेल , सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें पुराने नंबर चलेंगी। ट्रेनों के सभी नंबरों से शून्य हट जाएंगे। पूर्व की तरह ट्रेनों को संचालित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देशित कर दिया है। हालाकि य़ह योजना लागू करने में अभी कम से कम एक सप्ताह लगेगा।
मालूम हो कि कोविड से पहले लगभग 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं। जिसे कोरोना महामारी के कारण रोकना पड़ा था। हालांकि अब रेलवे ने इनमें से अधिकांश ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों मे यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पेशल के नाम पर सामान्य से अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। त्योहारों में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में तो सामान्य से डेढ़ गुना अधिक किराया लग रहा है। यही नहीं यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) में भी एक्सप्रेस का किराया देना पड़ रहा।यानी, सभी श्रेणी के यात्रियों की जेब ढीली हो रही।
रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
शुक्रवार को जोनल रेलवे को लिखे एक पत्र में रेल परिवहन कंपनी ने कहा कि ट्रेनों को अब उनके नियमित नंबरों के साथ संचालित किया जाएगा और सामान्य किराया लागू होगा। मेल या एक्सप्रेस स्पेशल (MSPC) और हॉलिडे स्पेशल (HSP) ट्रेन सेवाओं के टिकट का किराया अधिक है।
आदेश में आगे कहा गया है, “कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को MSPC (मेल/एक्सप्रेस स्पेशल) और HSP (हॉलिडे स्पेशल) के रूप में संचालित किया जा रहा था। अब यह निर्णय लिया गया है कि MSPC और HSP ट्रेन सेवाओं को इसमें शामिल किया जाए। वर्किंग टाइम टेबल, 2021 मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार नियमित संख्या और यात्रा के संबंधित वर्गों और ट्रेन के प्रकार के लिए लागू किराए के साथ संचालित किया जाएगा। यह रेलवे बोर्ड के यात्री विपणन निदेशालय की सहमति के साथ जारी किया जाता है।
हालांकि, उन्होंने ट्रेनों के नाम से स्पेशल हटाने व किराया सामान्य करने की तिथि निर्धारित नहीं की है। जानकारों का कहना है कि ट्रेनों के आरक्षित टिकट चार माह पहले ही बुक हो जाते हैं। ऐसे में नियमित नंबर के आधार पर ट्रेनों को चलाने के लिए जोनल स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। प्रस्तावों के आधार पर क्रमवार पुरानी व्यवस्था लागू होगी। दरअसल, कोरोना काल में एक जून 2020 से ही यात्री ट्रेनें स्पेशल के नाम
Comments are closed.