जमशेदपुर। कोल्हान के लोगो के लिए एक और राहत वाली खबर हैं।रेलवे ने ओडिशा के पुरी से बिहार ,उत्तर प्रदेश होते नई दिल्ली (आनन्द विहार) के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन दोनों दिशाओ में 9 -9 ट्रिप चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। *यह होगा समय* यह ट्रेन का परिचालन पुरी – आनन्द बिहार के बीच परिचालन हरिचंदनपुर- केन्दुझरगढ़-नया गढ़- बांसपानी- डोगापोशी-चाईबासा-चांडिल-मुरी-बोकारो- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) – गया – सासाराम के रास्ते होगा।29 अप्रैल से24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से आनन्द विहार के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी।
South Eastern Railways:टाटा-पटना चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मात्र 8.30 घंटा में होगा सफर पूरा , जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पुरी से यह होगा समय
पूर्व तट के द्वारा दिए गए प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार ट्रेन संख्या 08481 प्रत्येक सोमवार की रात 11.45 मिनट में पुरी से प्रस्थान करेगी। पुरी के बाद ट्रेन साक्षीगोपाल स्टेशन में रात को 12.07 में पहुंचेगी । दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन खुर्दा रोड के लिए प्रस्थान कर जाएगी। खुर्दा रोड सुबह 12.40 पहुंच कर 5.15 में प्रस्थान, भुवनेश्वर सुबह 5.40 पहुंच कर 5.45 मे प्रस्थान ,कटक सुबह 6.10 पहुंच कर 6.15 मे प्रस्थान ,जखपुरा सुबह 7.05 पहुंच कर 7.10 मे प्रस्थान ,हरिचंदनपुर सुबह 8.10 पहुंच कर 8.15 मे प्रस्थान , केन्दुझरगढ सुबह 10.00 पहुंच कर 10.10 मे प्रस्थान , नयागढ़ क्रास 11.40,बांसपानी दिन के 12.03 पहुंच कर 12.05 मे प्रस्थान , डोगापोशी दिन के 12.45 पहुंच कर 12.50 मे प्रस्थान ,चाईबासा दिन के 1.38 पहुंच कर 1.40 मे प्रस्थान ,चांडिल दोपहर 2.48 पहुंच कर 2.50 मे प्रस्थान ,मूरी 3.53 मे पहुंच कर 3.55मे प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी मे शाम 4.55 पहुंच कर 5.00 मे प्रस्थान और तीसरे दिन यानि बुधवार की सुबह 9.50 मे आनंद विहार पहुंचेगी।
South Eastern Railway:टाटा-वाराणसी चलेगी समर स्पेशल, गया,डेहरी, सासाराम में होगा ठहराव, जानिए समय
आनन्द विहार से यह होगा समय
आनन्द विहार से ट्रेन संख्या 08482 प्रत्येक बुधवार को दिन के 11.50 मिनट में प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सुबह गुरूवार की सुबह बोकारो स्टील सिटी 8.45 पहुंच कर 8.50 में प्रस्थान, मुरी -सुबह 10.15 पहुंच कर 10.17में प्रस्थान, चांडिल 11.18 पहुंच कर 11.20 में प्रस्थान,चाईबासा-दिन 12.04 पहुंच कर 12.06में प्रस्थान,डोगापोशी दिन 12.45 पहुंच कर 12.50 में प्रस्थान,बांसपानी 1.26 पहुंच कर1.28 में प्रस्थान,केन्दुझरगढ शाम 3.05पहुंच कर 3.15 में प्रस्थान,हरिचंदनपुर शाम 3.55 पहुंच कर 4.00में प्रस्थान,जखपुरा शाम 5.15पहुंच कर 5.20में प्रस्थान, कटक -शाम6.20 पहुंच कर 6.25में प्रस्थान,भुवनेश्वर-रात 7.05 पहुंच कर7.10 में प्रस्थान,खुर्दा रोड रात के 7.30 पहुंच कर 7.35 में प्रस्थान, साक्षीगोपाल रात के 8.03 पहुंच कर रात के 8.05 रवाना और पुरी रात को 9.30(गुरूवार)पहुंचेगी।
Comments are closed.