Indian Railways Irctc: बिहार, झारखंड, असम. बंगाल की ट्रेनों का East Cost रेलवे के के कई स्टेशनों पर टाईम का हुआ बदलाव, देंखे लिस्ट
बिहार, झारखंड सहित 6 राज्यों की ट्रेंने होगी प्रभावित
रेल समाचार।
बिहार,बंगाल,झारखड, छत्तीसगढ,असम और ओड़िसा से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेंनो का कई स्टेशनों में आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। इसको लेकर East Cost Railwey ने अधिसुचना जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों में बिहार से खुलने वाली भागलपुर-यशंवतपुर, झारखंड से प्रस्थान करने वाली हटिया-पुरी, टाटा-यशवंतपुर और हटिया यशंवतपुर ट्रेन भी शामील है।
East Cost Railwey के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक Visakhapatnam में 12 ट्रेनों का , Vizianagaram तीन ट्रेनों का , Duvvada 5 ट्रेनों का , Simhachalam और Maripalem स्टेशनों में एक –एक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावे Rayagada, Mahasamund, Kantabanji, Khariar Rd, Bagbahra, Jharsuguda rd, Rairakhol स्टेशनों के समय में बदलाव के किया गया। इसे लेकर East Cost Railwey ट्रेनों के नाम के साथ साथ स्टेशन में बदलाव के साथ कब से होने वाले परिवर्तन को जारी कर दिया है।
Comments are closed.