Indian Railways: बरौनी और दानापुर के लिए दक्षिण से स्पेशल ट्रेन,जानिए किन स्टेशनों में होगा ठहराव और सबकुछ ट्रेन

दक्षिण से झारखंड होते है बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानिए किन स्टेशनों में होगा ठहराव और सबकुछ

79

रेलवे। दक्षिण भारत से 20 जूलाई और 21 जूलाई को झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। एक ट्रेन कोच्चेवली से बरौनी के लिए और दुसरी ट्रेन कोयंबटूर से दानापुर के बीच एक तरफा स्पेशल के रूप में चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय

कोचेवली से बरौनी भी आएगी विशेष ट्रेन

रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार
वही कोचेवली और बरौनी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी । यह ट्रेन शनिवार 20 जुलाई को ट्रेन संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी स्पेशल ट्रेन सुबह 08:00 बजे कोच्चुवेली से प्रस्थान कर सोमवार दोपहर 02:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। जबकि मंगलवार 23 जुलाई को ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल रात्रि 11:30 बजे बरौनी जंक्शन से प्रस्थान कर शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी।

South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोल्लम, कायमकुल्लम, मवेलीकारा, चेंगन्नुर, त्रिरूवला, चन्गनाशेरी, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, त्रिशुर, पालक्काड, कोयम्बतूर, त्रिप्पूर, ईरोड, सलेम, जोलारपेट्टी, काटपडी, पेरम्बूर, गुडुर, नैलोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लिगूडेम, राजमंड्री, दुव्वाडा, सिमांचलम नोर्थ, विजयानगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगडा, मुनीगुड़ा, तितलागढ़, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, राॅंची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा और किऊल।

SOUTH EASTERN RAILWAYS: आदित्यपुर- खड़गपुर रेलखंड में तीसरी लाइन का 121 KM तक का कार्य पूरा, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

कोयंबटूर से रात को करेगी प्रस्थान

रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रविवार 21 जुलाई को ट्रेन संख्या 06185 कोयंबटूर’ दानापुर स्पेशल ट्रेन रात के 11:30 बजे कोयंबटूर से प्रस्थान कर बुधवार रात्रि 12:05 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

South Eastern Railways:टाटा -पटना चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,ऐ हो सकता है मार्ग
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

त्रिप्पूर, ईरोड, सलेम, जोलारपेट्टी, काटपडी, पेरम्बूर, गुडुर, नैलोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, राजमंड्री, दुव्वाडा, विजयानगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगडा, मुनीगुड़ा, तितलागढ़, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, राॅंची, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा जं, गया जं, जहानाबाद और पटना जंक्शन।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More