हाजीपुर:
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
बख्तियारपुर-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जा रही ट्रेन –
1. गाड़ी सं. 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे एरणाकुलम से 29.08.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
READ MORE :East Central Railways :बिहार–झारखंड से दक्षिण भारत के लिए नयी ट्रेन सेवा, जानिए समय और रूट
समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही ट्रेन –
3. गाड़ी सं. 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मैसूर से 02.09.2025 से 23.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दरभंगा से 06.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी ।
READ MORE :Indian Railways IRCTC :बिहार से चलेगी चार और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
पाटलिपुत्र-दानापुर-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही ट्रेनें –
5. गाड़ी सं. 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे हुब्बल्लि से 01.09.2025 से 22.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 04.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे वास्को द गामा से 08.09.2025 से 22.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 11.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी ।

