धनबाद |
सर्दियों में उत्तर भारत में बढ़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर ट्रेन संचालन में बदलाव किए हैं। रेलवे ने 01 दिसंबर 2025 से 29 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों की आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया है। इसका असर झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के यात्रियों पर पड़ेगा।
READ MORE :Jamshedpur News :रोटरी क्लब ईस्ट का गोलमुरी पेट्रोल पंप पर ‘नो योर नंबर्स‘ कैंप आयोजित
रद्द की गई ट्रेनें- क्र.सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
1. 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस 01.12.25 से 26.02.26 तक
2. 12874 आनंद विहार- हटिया झारखंड एक्सप्रेस 02.12.25 से 27.02.26 तक
3. 22857 संतरागाछी- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01.12.25 से 02.03.26 तक
4. 22858 आनंद विहार- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02.12.25 से 03.03.26 तक
5. 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 01.12.25 से 25.02.26 तक
6. 18104 अमृतसर- टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 03.12.25 से 27.02.26 तक •
निम्नलिखित ट्रेनों की आवृत्ति में कमी- क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम परिचालन का दिन निरस्तीकरण दिन निरस्तीकरण की अवधि
1. 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस प्रतिदिन मंगलवार,गुरुवार,शनिवार 02.12.25 से 28.02.26 तक
2. 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन बुधवार,शुक्रवार, रविवार 03.12.25 से 01.03.26 तक
3. 12357 कोलकाता- अमृतसर मंगलवार,शनिवार शनिवार 06.12.25 से 28.02.26 तक
4. 12358 अमृतसर- कोलकाता सोमवार,गुरुवार सोमवार 08.12.25 से 02.03.26 तक
5. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार,गुरुवार,शनिवार गुरुवार 04.12.25 से 12.02.26 तक
6. 15074 टनकपुर –सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस सोमवार,बुधवार,शुक्रवार बुधवार 03.12.25 से 11.02.26 तक
7. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सोमवार,बुधवार,शुक्रवार,रविवार बुधवार,रविवार 03.12.25 से 15.02.26 तक
8. 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार,गुरुवार,शनिवार, रविवार मंगलवार,शनिवार 02.12.25 से 14.02.26 तक •
आंशिक रूप से आगरा कैंट- मथुरा स्टेशनों के बीच निरस्त की गई ट्रेनें
– क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम निरस्तीकरण की अवधि
1. 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस 05.12.25 से 27.02.26 तक
2. 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 01.12.25 से 23.02.26 तक

