जमशेदपुर।
कोरोना काल सें बंद पड़ी टाटा –आसनसोल –टाटा मेमू पैसेंजर को चलाने की अनुमति रेलवे ने दे दी हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway ) ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। इसके अलावे दो अन्य मेमू ट्रेन चलने की घोषणा की गई हैं। जिसमें आसनसोल –बाराभूम-आसनसोल मेमू पैसेंजर और आद्रा-आसनसोल –आद्रा मेमू पैसेंजर शामिल हैं। सभी ट्रेंन पूर्व के समय पर ही चलेगी। हालाकि अभी फिलहाल इन ट्रेंनो का स्पेशल बनकर चलेगी।
टाटा –आसनसोल –टाटा मेंमू पैंसेजर
गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर मेंमू रोजाना 08.25 बजे आसनसोल (Asansol) से निकलेगी और 13:30 बजे टाटानगर (TATANAGAR) पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल मेंमू (- ) टाटानगर (TATANAGAR) से प्रतिदिन 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 मिनट में आसनसोल(ASANSOL) पहुंचेगी।यह ट्रेंन आने जाने के क्रम मे इस ट्रेन को आदित्यपुर व गम्हरिया समेत टाटानगर आसनसोल के बीच 27 स्टेशनों पर रुकेगी।
08651/08652 बाराभम-आसनसोल-बाराभुम MEMU पैसेंजर स्पेशल
वही गाड़ी संख्या 08651 बाराभुम-आसनसोल MEMU रोजाना 18.50 बजे बाराभुम से निकलेगी और 20.35 बजे आद्रा पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08652 आसनसोल-बाराभम MEMU रोजाना 15.05 बजे आसनसोल से रवाना होकर 18.25 बजे बाराभम पहुंचेगी।
08651 बाराभम-आसनसोल MEMU परिचालन कारणों से आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
08657 आद्रा-आसनसोल MEMU यात्री विशेष
08657 आद्रा-आसनसोल MEMU रोजाना 07.00 बजे आद्रा से निकलेगी और 08.10 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
Comments are closed.