रेल खबर।
जूलाई माह में रद्द की गई टाटा -अमृतसर जांलियानबाला एक्सप्रेस ( TATANAGAR-AMRITSAR EXPRESS ) जूलाई माह में चलेगी. वही रेलवे ने इस ट्रेन के द्रारा इस ट्रेन को जुलाई में फिर चलाने के बिहार, उत्तरप्रदेश के यात्रियों ने राहत की सांस ली हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए टाटा -अमृतसर -टाटा जांलियानावाला बाग एक्सप्रेस(TATANAGAR-AMRITSAR EXPRESS) को रद्द कर दिया गया था। रेलवे ने अगले माह ट्रेंन के रद्द करने का फैसला को वापस ले लिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.
अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 18103/18104 टाटा -अमृतसर- टाटा एक्सप्रेस जालियानांवाला बाग एक्सप्रेस (TATANAGAR-AMRITSAR EXPRESS) को पूर्वोंत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए रद्द कर दिया गया था।लेकिन उस अधिसुचना को रद्द करते हुए अगामी जूलाई माह में पूर्व घोषित समय के अनुसार चलेगी.
आपको बता दे कि टाटा-अमृतसर जालियांनावालाबाग एक्सप्रेस (TATANAGAR-AMRITSAR EXPRESS )को रद्द कर दिए जाने से बिहार , उत्तरप्रेदश पंजाब के साथ जम्मू जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.
Comments are closed.