Indian Railway Irctc :  नए समय से पुराने रैक पर टाटानगर से चली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस,( VIDEO)

339

रेल खबर।

रेलवे के पूर्व घोषणा के अनुसार आज से टाटा से घनबाद के बीच चलने वाली स्वर्णऱेखा एक्सप्रेस का कोच एल एच बी में नहीं तब्दील हो सका । रेलवे ने इसके लिए धनबाद –पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का रैक को उपयोग करने के निर्णय लिया। लेकिन आनन फानन रेलवे ने अपने निर्णय को वापस लेते हुए स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को पुराने कोच में चलाने का निर्णय लिया है।और 8 नवंबर से  स्वर्णरेखा एक्सप्रेस नए समय  से पुराने कोच के साथ चली है। ऐसा माना जा रहा हैं कि धनबाद में भारी विरोध होने पर रेलवे ने पुनर्विचार करने की बात कहते हुए दोनों ट्रेनों को एक रैक से चलाए जाने के निर्णय को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

 

स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का समय में हुआ बदलाव

टाटा से खुलकर धनबाद जाने वाली टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 8 अक्टुबर से अपने नए समय से टाटानगर से प्रस्थान की। टाटा से अब यह ट्रेन शाम के 3.50 मिनट में प्रस्थान करेगी। और वही धनबाद में  इसका पहुंचने का समय रात के 10.25 मिनट निर्घारित किया गया हैं। हांलाकि धनबाद से टाटा खुलने के समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है।

गंगा दामोदर चली एलएचबी कोच में

वही रेलवे के पूर्व घोषणा के अनुसार गंगा –दामोदरा एक्सप्रेस 7 नवंबर से पटना से नए एलएचबी कोच के साथ चली है। वही धनबाद से 8 नवंबर से नए एलएचबी कोच के साथ चलेगी।पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल दोनों ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह अलग अलग रैक से किया जा रहा है। उधर, सोमवार की रात पटना से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को एलएचबी रैक में तब्दील कर दिया गया है। मंगलवार 8 नवंबर की सुबह यह ट्रेन नए एलएचबी रैक के साथ धनबाद  पहुंची।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More