Indian Railway irctc : दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया, देखे लिस्ट
जमशेदपुर।
हावड़ा -मुंबई रेल खंड में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म होते नजर नहीं आ रही हैं। एक बार फिर बुधवार को इस मार्ग में चलने वाले तीन महत्वपूर्ण सहित चार ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के मुताबिक इन ट्रेनों में गीतांजलि एक्सप्रेस.दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें :Jamshedpur Today News :साकची पेन्नार रोड में खुला SENKO का नया शोरूम
बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम
1.गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा- मुबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस
3.गाड़ी संख्या 12102 शालीमार -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
4.गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- हजूर नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :- President Draupadi Murmu in Sukhoi : राष्ट्रपति ने सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी
दक्षिण पूर्व रेलवे के इन ट्रेनों का गिधनी में मिला अस्थायी ठहराव
श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव के दृष्टिगत दक्षिण पूर्व रेलवे की निम्नलिखित ट्रेन दिनांक
12.04.2022 से 18.04.2022 तक गिधनी स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी
गाड़ी संख्या 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
· गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या · 22861 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
·गाड़ी संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
·गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
उपरोक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित ट्रेनें दिनांक 15.04.2023 (शनिवार) को निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी:-
गाड़ी संख्या. 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18034 घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
Comments are closed.