जमशेदपुर।
टाटानगर के लोकल यात्रियों के रेल प्रशासन एक और नई ट्रेन चलाने जा रही है। हालाकि यह ट्रेन काफी पुरानी है लेकिन कोविड काल से बंद थी। इस ट्रेन को चलाने की मांग स्थानिय लोग काफी दिनों कर रहे थे। लोकल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने अगामी 7 सितबंर से टाटा से गुआ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। हालांकि यह ट्रेन फिलहाल स्पेशल बन कर चलेगी।
रेलवे की जारी अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08155/08156 टाटा -गुआ- टाटा स्पेशल सात सितबंर से चलने लगेगी।
गाड़ी संख्या 08155 टाटा –गुआ स्पेशल टाटानगर से सुबह 7.30मिनट प्रस्थान कर उसी दिन के 11.30 मिनट में गुआ पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08156 गुआ –टाटा स्पेशल ट्रेन गुआ से 1.35 मिनट में रवाना होकर उसी दिन रात 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
6 कोच वाली यह ट्रेन टाटानगर और गुआ के बीच आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सिनी, महालीमारूप, राजखरस्वां, पाड्रासाली, चाईबासा, सिंहपोखरिया, झींकपानी, तलाबुरु, केंदोपोसी, मलूका, डांगोपोसी, पादापहाड़, नोआमुंडी और बाराजमादा स्टेशन में होगा।
Comments are closed.