Indain Railway Irctc:टाटा से गया, सासाराम , डेहरी, के यात्रियों के एक और शालीमार – वाराणसी स्पेशल,देखें टाईम टेबल
जमशेदपुर।
टाटानगर से गया, सासाराम , डेहरी, भभुआ रोड, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए एक और होली स्पेशल चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है। शालीमार –वाराणसी –शालीमार एक्सप्रेस एक ट्रीप चलाने का निर्णय लिया हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08003 शालीमार- वाराणसी एक्सप्रेस शाम के 5.10 मिनट में शालीमार से प्रस्थान कर रात के 9.10 मिनट पहुचेगी।और रात 9.15 में प्रस्थान करेगी।और दुसरे दिन सुबह 8.30 मिनट बजे वाराणसी पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 08004 वाराणसी – शालीमार होली स्पेशल 18 मार्च को रात के 7.45 मिनट में प्रस्थान कर 19 मार्च को सुबह 6.45 मिनट टाटानगर पहुंचेगी। पांच मिनट रूकने के बाद दोपहर में 11.30 में शालीमार पहुंचेगी।
कहां कहां होगा ठहराव
शालीमार- वाराणसी –शालीमार एक्सप्रेस का आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर,टाटानगर, पुरुलिया.बोकारो.नेताजीसुभाष चन्द्र बोस (गोमो), कोडरमा, , सासाराम , डेहरी, भभुआ रोड, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय और वाराणसी होगा।
Comments are closed.