Indain Railways IRCTC:दूमका के रास्ते जाएगी गोड्डा -टाटा एक्सप्रेस

32

जमशेदपुर। गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा- टाटा एक्सप्रेस से का मार्ग बदल दिया गया है।यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, क्यूल के रास्ते की जगह हंसडीहा, देवघर, दुमका, जेसीडीह के रास्ते टाटानगर आएगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

South Eastern Railways:ओङिशा जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस और टाटा- जयनगर एक्सप्रेस रद्द

पुल पर पानी चढ़ा

दरअसल जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच पुल सं. 195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।और कई के मार्ग परिवर्तन कर दिए गए है।

South Eastern Railways:वंदे भारत जैसी स्पीड से चलती थी यह ट्रेन, टाटा -पटना का सफर तय कर लेती थी 8घंटे में, जानिए उस ट्रेन का नाम 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

◉ 23 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22405 आनंद विहार-भागलपुर ग़रीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- जसीडीह जं और बांका।

◉ 24 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22406 भागलपुर-आनंद विहार ग़रीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- जसीडीह जं और बांका।

◉ 24 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर, जसीडीह जं।

◉ 23 सितंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर, जसीडीह जं।

◉ 23 सितंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- दुर्गापुर, अंडाल जं, आसनसोल जं, चित्तरंजन, मधुपुर जं और जसीडीह जंक्शन।

◉ 24 सितंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-झाझा-आसनसोल-बर्द्धमान के रास्ते।

◉ 23 सितंबर को बालुरघाट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13413 बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते।

◉ 22 सितंबर को बठिंडा से खुल चुकी गाड़ी संख्या 13484 बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 24 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर, जसीडीह जं।

◉ 23 सितंबर को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13242 राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर, जसीडीह जं।

◉ 23 सितंबर को बांका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13441 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर जसीडीह जं।

◉ 24 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-मुम्बई LTT एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- बांका, देवघर जसीडीह जं।

◉ 24 सितंबर को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 24 सितंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15619 गया-कमाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते।

◉ 23 सितंबर को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली-कमाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 23 सितंबर को कमाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15658 कमाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 23 सितंबर को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते।

◉ 23 सितंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 23 सितंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- मुंगेर।

◉ 23 सितंबर को टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-दुमका के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- हंसडीहा, दुमका, देवघर जसीडीह जं।

◉ 24 सितंबर को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते।
● ठहराव स्टेशन:- हंसडीहा, दुमका, देवघर जसीडीह जं।

Reason:-

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More