संवाददाता.जमशेदपुर,09 मई 2014
जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय के समीप इण्डिया अगेन्स्ट करप्शन ने मौसमी चौधरी और डॉ प्रभात हत्याकांड का खुलासा को लेकर उपायुक्त कार्यलय में धरना दिया ।इस धरने में मौसमी की मां तापती चौधरी भी शामील थी. मौसमी की माँ ताप्ती चौधरी ने बताया कि उसकी बेटी की मौत संदेहास्पद स्थिती मे हो गई थी कई साल गुजर गए है लेकिन आज तक मौसमी के मौत कारण नही पता चल सका।ताप्ती चौधरी ने बताया कि मौसमी चौधरी के हत्यारो आज भी खुलेआन धुम रहे है ।आज तक इसका खुलासा नही हो पाया है.

