जमशेदपुर । आयकर कर्मचारी महासंघ जमशेदपुर का वार्षिक चुनाव वर्ष 2019-20 के लिए संपन्न हुआ। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के एक एक पद के लिए चुनाव होना अधिसूचित था चुनाव आयुक्त, श्री सुनील कुमार के द्वारा। 01 मई को मतदान तथा गिनती दोनों रखी गयी थी ।
कुल वोट 77 थे जिसमें एक वोट नोटा को गया और 76 प्रत्याशियों को। चुनाव परिणाम शाम 3 बजे घोषित हुआ ।
अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कर्ण और निरंजन कुमार ने परचा भरा था। मतगणना के पश्चात 77 वोट में से नरेंद्र कर्ण को 48 वोट मिला और निरंजन को 28 वोट मिला। नरेंद्र कर्ण को 20 वोट से विजय प्राप्त हुआ।
सचिव पद पर वर्तमान सचिव अबिनाश कुमार और कृष्णा शाह ने परचा भरा था। चुनाव पश्चात अबिनाश कुमार को 40 वोट मिला और कृष्णा शाह को 36 वोट मिला। कांटे की टक्कर के बाद अबिनाश कुमार को 4 वोट से विजयी घोषित किया गया।
कोषाध्यक्ष के पद पर नीलिमा भगत और सुमित कुमार ने परचा भरा था लेकिन सुमित कुमार के नाम वापस लेने के कारण नीलिमा भगत को विजयी घोषित किया गया।
चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयुक्त सुनील कुमार ने प्रदेश संगठन सचिव संतोष चौबे, पूर्व सचिव, प्रविन चौहान और मनोज सिन्हा, चुनाव समिति सदस्य बलराम मंडल, सुधीर कच्छप, घनश्याम, सुमन आदि को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को आगामी एक वर्ष के लिए शुभकामना दी।
संतोष चौबे, संगठन सचिव, बिहार झारखंड प्रदेश सर्किल।
Comments are closed.