चक्रधरपुर : कमल देव गिरी हत्याकांड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा हत्यारा कोई भी हो सजा मिले
हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान के भाजपा से जुड़े होने पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा
चाईबासा। चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरी की 12 नवंबर को शाम भारत भवन के पास बम
मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता
कर पूरे घटना का उद्भेदन किया था । कमल देवगिरी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान को बताया गया
। सतीश प्रधान भाजपा और धार्मिक संगठन से जुड़ा था वही कमल देवगिरी हत्याकांड को लेकर धार्मिक उन्माद और
दो संप्रदायों के बीच तनाव फैल गया था। मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान का भाजपा के बड़े नेताओं के साथ पार्टी
का पट्टा पहने और झामुमो के नेताओं के साथ फोटो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । झामुमो नेता ने
अपने फेसबुक पर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान का फोटो वायरल किया है।
बता
दें कि इस घटना के बाद दो संप्रदायों में तनाव फैल गया था और चक्रधरपुर में विगत 1 सप्ताह तक धार्मिक उन्माद
और अशांति फैल गई थी, पूरा चक्रधरपुर शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। खुद जिले के डीसी और एसपी
को 1 सप्ताह तक चक्रधरपुर मैं मोर्चा संभालना पड़ा था और सड़क पर उतरकर विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बहाल
करने को लेकर कठिन परिश्रम करनी पड़ी थी। हालत यह हो गई थी कि सीआरपीएफ और रेफ के जवानों को तैनात
किया गया था।
हत्याकांड के बाद आक्रोश और संप्रदायिक तनाव ऐसा फैला की पुलिस को लाठी चलानी पड़ी, आंसू गैस के गोले
छोड़ने पड़े ।
पूरा पुलिस चक्रधरपुर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
अभी वर्तमान में चक्रधरपुर में शांति व्यवस्था बहाल है और चक्रधरपुर अभी पटरी पर लौटा है।
इस मामले को लेकर भाजपा और विभिन्न धार्मिक संगठनों में पूरे हत्याकांड के उद्भेदन और हत्याकांड की सीबीआई
जांच की मांग की थी।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तक कमल देवगिरी के
आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की थी।
आज चाईबासा में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली और आम सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल
मरांडी ने कमल देवगिरी हत्याकांड पर एवं हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान के भाजपा और झामुमो नेताओं
के साथ फोटो और भाजपा में जुड़े रहने को लेकर कहा कि जो भी हत्याकांड में शामिल हो चाहे वह भाजपा या किसी
भी पार्टी का क्यों ना हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। न्याय का भी यही तकाजा है, पीड़ित परिवार
को न्याय मिले एवं हत्या में शामिल अपराधियों को सजा और इस घटना की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो।
हालांकि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता में बताया था कि कमल देवगिरी और सतीश प्रधान के बीच
आपसी विवाद प्रकार हत्या की गई है । मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान के गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड से
पर्दा उठ पाएगा की कमल देवगिरी की हत्या क्यों की गई।
Comments are closed.