भारतीय रेलवे में विश्रामालय कमरों की कंप्‍यूटरीकृत बुकिंग

448
AD POST
 डेस्क,नई दिल्ली,21 मई
AD POST

     भारतीय रेलवे देशभर में फैले स्‍टेशनों पर अपने यात्रियों को विश्रामालय कमरों के जरिए ठहरने की सुविधा उपलब्‍ध कराता है। रेलवे स्‍टेशनों पर विश्रामालय कमरों की बुकिंग के लिए कंप्‍यूटरीकरण की सुविधा को विकसित करने के लिए विश्रामालय कमरा आवेदन पत्र तैयार किया गया है।

इस समय 67 स्‍टेशनों पर विश्रामालय कमरों की कंप्‍यूटर के जरिए बुकिंग की जाती है। इन कमरों को इन्‍ स्‍टेशनों पर स्‍थापित कंप्‍यूटर टर्मिनलों के साथ – साथ रेलवे वेबसाइट  www.railtourismindia.com. के जरिए बुकिंग/बुकिंग रद्द करना, कमरों की श्रेणी बढ़ाना एवं समय सीमा का विस्‍तार विश्रामालय कमरा आवेदन पत्र में उपलब्‍ध है।

विश्रामालय कमरा आवेदन पत्र की कुछ मूलभूत बातें नीचे दी गई है:-

  • इन कमरों की बुकिंग इंटरनेट के साथ-साथ स्‍टेशन के टर्मिनलों पर अग्रिम रूप से (60 दिन पूर्व)  कराई जा सकती है।
  • इसका आधार स्रोत तथा गंतव्‍य स्‍टेशनों पर पीआरएस टिकट पीएनआर संख्‍या होगा।
  • विश्रामालय कमरों की बुकिंग की सुविधा केवल पुष्टि वाली तथा आरएसी टिकटों पर उपलब्‍ध होगी।
  • यूटीएस टिकटों, रेलवे पासों तथा अन्‍य यात्रा प्राधिकार पत्रों के आधार पर ही स्‍टेशनों के टर्मिनलों पर दो दिन पूर्व कमरों को बुक किया जा सकता है।

इंटरनेट तथा टर्मिनलों के जरिए कंप्‍यूटरीकृत  विश्रामालय कमरों की बुकिंग की सूची अनुबंध-1 एक में दी गई है।

अनुबंध-1

क्रम संख्या.

स्थान कोड

स्थान

1

एडीआई अहमदाबाद जंक्शन

2

एएलडी इलाहाबाद जंक्शन

3

एएमई अमेठी

4

एएसआर अमृतसर जंक्शन

5

बीबीएस भुवनेश्वर

6

बीसीटी मुंबई सेंट्रल

7

बीडीटीएस बांद्रा टर्मिनस

8

बीजेयू बरौनी जंक्शन

9

बीपीएल भोपाल जंक्शन

10

बीआरसी वडोडरा जंक्शन

11

बीएसबी वाराणसी जंक्शन

12

बीटीई भरतपुर

13

सीबीई कोयंबटूर जंक्शन

14

सीओआर चित्तोड़गढ़

15

सीएसटीएम मुंबई सीएसटी

16

डीबीजी दरभंगा जंक्शन

17

डीएचएन धनबाद जंक्शन

18

डीएनआर दानापुर

19

ईटी इटारसी

20

जीएवाईए गया जंक्शन

21

जीआर गुलबर्ग

22

एचबीजे हबीबगंज

23

एचजेपी हाजीपुर जंक्शन

24

एचडब्ल्यू हरिद्वार जंक्शन

25

एचडब्ल्यू एच हावड़ा जंक्शन

26

आईएनडीबी इंदौर जंक्शन

27

जेएटी जम्मू तवी

28

जेबीपी जबलपुर

29

केओटीए कोटा जंक्शन

30

के क्यूआर कोडरमा

31

केटीई कटनी

32

केवाईएऩ कल्याण जंक्शन

33

एलकेओ लखनऊ एनआर

34

एलटीटी लोक मान्यतिलक टी

35

एमएएस चेन्नई सेंट्रल

36

एमडीयू मदुरै जंक्शन

37

एमएफपी मुजफ्फर जंक्शन

38

एमजीएस मुगलसराय जंक्शन

39

एमआरजे मिराज जंक्शन

40

एमएस चेन्नई एग्मोर

41

एनडीएसएस नई दिल्ली

42

एनजीपी नागपुर

43

एनके नासिक रोड़

44

पीएनबीई पटना जंक्शन

45

पीयूएनई पुणे जंक्शन

46

पीयूआरआई पुरी

47

आरबीएल रायबरेली जंक्शन

48

आरजेपीबी राजेंद्र नगर बिहार

49

आरजेटी राजकोट जंक्शन

50

आरएमएम रामेश्वरम

51

आरटीएम रतलाम जंक्शन

52

आरएक्सएत रक्सोल जंक्शन

53

एसबीसी बंगलोर सिटी जंक्शन

54

एससी सिकंदराबाद जंक्शन

55

एसएमएल शिमला

56

एसटीए सतना

57

एसयूआर शोलापुर जंक्शन

58

एसडब्ल्यू सवाई माधोपुर

59

टीएऩए ठाणे

60

यूजेएन उज्जैन जंक्शन

61

वीएसकेपी विशाखापट्टनम

62

बीएसपी बिलासपुर जंक्शन

63

आर रायपुर जंक्शन

64

जी गोंडिया जंक्शन

65

एसजीओ सौगोर

66

एमवाईआर मईहर

67

एसएमबीजे श्री महावीरजी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More