Eastern Railway : हावड़ा- पटना वंदे भारत और वाराणसी- देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए जरूरी खबर
आसनसोल मंडल के तहत विकास संबंधी कार्य के लिए ट्रेनों की नियंत्रण व्यवस्था
रेल खबर। आगामी पांच जनवरी को हावड़ा- पटना – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस और देवघर- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस के परिचालन के समय में परिवर्तन किया गया है।दरअसल आसनसोल रेल डिवीजन में पांच जनवरी को विकासात्मक कार्य किए जाने है।इसके तहत आसनसोल मंडल की झाझा-सीतारामपुर शाखा में फुट ओवरब्रिज को हटाने, सीमित ऊँचाई के सबवे और फुट ओवरब्रिज को स्थापित करने के लिए 05 जनवरी को को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की किया जाएगा । इसका इस मार्ग पर चलने वाले ट्रेनों पर भी पड़ेगा ।
SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा से जलियांवाला बाग ,वंदे भारत सहित 17 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव
रद्द होने वाली ट्रेनें
दिनांक 04.01.2025 को पैसेंजर (मेमू) रद्द रहेगी: 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू ।
1 दिनांक 05.01.2025 को पैसेंजर (मेमू) रद्द रहेंगी:
(2) 63562 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू,
(3) 63298 झाझा देवघर मेमू,
(4) 63209 देवघर पटना मेमू,
(5)63572 मोकामा-जसीडीह मेमू,
(6) 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू,
(7)63570 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू,
(8) 63545 अंडाल-जसीडीह मेमू,
(9)63546 जसीडीह-अंडाल मेमू,
(10) 63565 जसीडीह झाझा मेमू,
(11) 63566 झाझा-जसीडीह मेमू,
(12) 63573 जसीडीह-किऊल मेमू और
(13) 63574 किऊल-जसीडीह मेमू ।
मेल/एक्सप्रेस रद्द रहेगी:
13319 दुमका राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 05.01.2025)
SOUTH EASTERN RAILWAY :रांची- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें प्रभावित, देखे लिस्ट
संक्षिप्त यात्रा समाप्त / संक्षिप्त यात्रा शुरू करने वाली ट्रेनें
- पैसेंजर/मेमूः 63509/10 बर्द्धमान झाझा-बर्द्धमान मेमू (यात्रा शुरू
दिनांक 05.01.2025) आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा समाप्त/ से संक्षिप्त यात्रा शुरू
करेगी।
मेल/एक्सप्रेसः
(2) 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 03.01.2025) चित्तरंजन में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी।
(3)18183/84 टाटानगर बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 05.01.2025) आसनसोल और बक्सर के बीच सेवा रद्द करते हुए आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा समाप्त/से संक्षिप्त यात्रा शुरू करेगी।
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तनः
(1) 12304 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 04.01.2025) पंडित दीन दयाल उपाध्याय धनबाद सीतारामपुर होकर मार्ग परिवर्तित करेगी,
(2) 12326 नंगल डैम कोलकाता गुरुमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 04.01.2025) पंडित दीन दयाल उपाध्याय धनबाद होकर मार्ग परिवर्तितकरेगी,
(3) 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 04.01.2025) किऊल रामपुरहाट बर्द्धमान होकर मार्ग परिवर्तित करेगी,
(4) 13331/32 धनबाद – पटना – धनबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 05.01.2025)
दोनों दिशाओं में गया होकर मार्ग परिवर्तित करेगी
(5) 13508 गोरखपुर -आसनसोल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 04.01.2025) किऊल रामपुरहाट
सीतारामपुर – अंडाल आसनसोल होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।
Indian Railways IRCTC :ट्रेनों में लगाए जा रहे जी.पी.एस.आधारित फॉग सेफ डिवाइस
5 जनवरी को पुनर्निर्धारण वाली ट्रेनें
(1) 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(2) 22197 कोलकाता वीजीएल झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट के लिए
पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(3) 22500 वाराणसी देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(4) 22499 देवघर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(5) 17006 रक्सौल -हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(6) 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(7) 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी,
(8) 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी
(9) 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है