jamshedpur today news – टाटा प्रबंधन को नामकरण ही करना था तो इस शहर को स्थापित करने टाटा घराने के विभूतियां पर करे – देवेन्द्र सिंह
jamshedpur
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर टाटा प्रबंधन को मुगल सल्तनत से अत्यधिक प्रेम एवं सहानुभूति अचानक कहां से पैदा हो गई, जुबली पार्क का नाम सदियों से श्रद्धा पूर्वक लिया जाता है यदि जिला प्रशासन या टाटा प्रबंधन को नामकरण ही करना था तो इस शहर को स्थापित करने टाटा घराने में एक से बढ़कर एक विभूतियां पैदा ली है उनके नाम पर नामकरण करता या जमशेदपुर में झारखंड में एक से बढ़कर एक क्रांतिकारी पैदा हुए हैं विद्वान पैदा हुए हैं उनके नाम पर जुबली पार्क रख देता लेकिन अचानक तुगलकी मानसिकता उजागर कर आक्रमणकारी मुगलों के नाम पर नामकरण कर देना यह दर्शाता है कि इस शहर को अशांत करने की योजना है, भारतीय जनता पार्टी ऐसे मानसिकता वालों का विरोध करती है वर्तमान में झारखंड सरकार विघटनकारी कारी सोच वाली बन गई है ,विकास कार्यों से कोसों दूर केवल विवादास्पद निर्णय लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है
Comments are closed.