नशेड़ी पति ने गला दबा कर पत्नि की हत्या की
सरायकेला
प्रेम में बाधा डालने पर पति परवेज आलम ने अपनी पत्नी 19 वर्ष यास्मीन परवीन की गाला दबा कर हत्या कर की। घटना बुधवार की है।मृतिका की शादी डेड माह पहले ही हुई थी। पुलिस ने पति को ग्रिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की मृतिका की पति किसी दूसरे महिला से फ़ोन पर बात करता था। जिसका पत्नी विरोध करती थी। पति ने अपनी पत्नी को गाला दबाकर हत्या कर दिया। कल भी दोनों के बिच झगड़ा हुआ था।


इस सर्दभ में कपाली ओपी के थाना प्रभारी राजदेव सिह ने कहा कि ताज नगर की रहने वाली आसमीन परवीन की शादी वहीँ पास के रहने वाले मोहम्मद परवेज के साथ तीन माह पूर्व ही हुई थी । दोनों पति पत्नी ने कल ही शाही कॉलोनी में भाड़े पर घर लिया था, वैसे पति ने खुद ही लड़की के परिजनों को लड़की के घर में बंद हो जाने की सुचना दी जिसके बाद आनन फानन में लड़की के घरवाले मौके पर पहुंचे, और पुलिस को इसकी सुचना दी , सभी ने मिलकर घर का दरवाजा खोला तो आसमीन घर के भीतर मृत पड़ी हुई थी, वैसे आसमीन के गले और शारीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान व चेहरे पर खून के धब्बे मिले है।
वैसे मृतिका के परिजनों ने पति द्वारा घरेलु झगडे में हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति परवेज को हिरासत में ले लिया है और मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।