
जमशेदपुर 14 मईः स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमजेदपुर में कैंपस टू काॅरपोरेट पर एक वेबीनार का अयोजन किया गया। वीप्रो के कैंपस लीड श्री अनुराग कीर्ति इस वेबीनार के मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम की शुरूआत टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डाॅ0 विक्रम शर्मा के स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) आर एन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका स्वागत किया। काॅलेज के डीन एकेडेमिक प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी, ने काॅलेज की तरफ से उपहार भेंट किया। कैंपस टू काॅरपोरेट जैसे ज्वलंत विषय पर विचार व्यक्त करते हुए श्री कीर्ति ने कहा कोविड 19 पेंडेमिक के पहलेकी परिस्थितियाँ और आज की परिस्थियों में बड़ा बदलाव हुआ है। वर्Ÿामान समया में किसी भी सफल प्रोपेशनल के लिए संवाद कौशल की अति आवश्यकता पड़ती है। विशेष रूप में अंग्रजी भाषा में संवाद की आवश्यकता है क्योंकि केवल यही भाषा ही पुरी दुनिया में कन्केटींग भाषा के रूप में प्रोयाग किया जाता है। तकनीकि ज्ञान के प्रति छात्रों की जागरूता उसे जीवन में उँचाइयों पर ले जाती है एवं ज्ञान बढाने के साथ-साथ उन्हें इन्डस्ट्रीज में समय पर काम संपादित करना आवश्यक होता है। इन्डस्ट्रीज में सहभागिता पर ध्यान देना आवश्यक होता है। कार्य स्थल पर सहभागिता का तात्पर्य अपने सहकर्मियों के साथ-साथ लोगों के साथ भी सहभागिता पर ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि वहाँ सीखने की अपार संभावनाएँ होती है। इंजीनियरिंग इथीक्स पर चर्चा करते हुए कहा कि क्लचरल ट्रांसमीश को स्वभाविक रूप से स्वीकार करना चाहिए ताकि आप कहीं भी आसानी से अपने कार्यस्थ्ल पर सुगमता पुर्वक आप काम कर सकतें हैं। श्री कीर्ति के विवेचनापूर्ण सम्बोधन के बाद प्रश्नोŸार सत्र चला जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अन्त में 19 बैच की छात्रा उन्नति आर्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी सत्रों के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

Comments are closed.