रवि कुमार झा,जमशेदपुर,15 अप्रैल
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के होटल रमाडा के लिफ्ट टुटजाने से 7 लोग घायल हो गए .सभी घायलो को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।ये घटना उस वक्त घटी जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन से मिलकर कई लोग लिफ्ट के सहारे नीचे उतर रहे थे .17अप्रैल को जमशेदपुर में होनेवाले लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए हेंमत सोरेन जमशेदपुर पहुँचे थे.दिन के 11 बजे जब कुछ लोग मुख्यमंत्री से मिल कर लिफ्ट में सवार होकर वापस लौट रहे थे अचानक लिफ्ट टुट कर जमीन पर गिर गया जिससे उसमें सवार कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए .घायलो मे मुख्यमंत्री के राजनितीक सलाहकार हिंमाशु शेखर चौधरी ,गणेश चौधरी,नीता सरकार ,राजा मंडल. बिस्टुपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार,और एक निजी चैनल के पत्रकार कौशल सिहं भी शामील थे।घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने टाटा मुख्य अस्पताल पहुँचे और पत्रकारो से बातचीत करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया ।इस घटना के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुँच कर घटना का जायजा लिया .जमशेदपुर एनएसी के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी होगे उसे बख्शा नही जायेगा ।वही होटल प्रबंधन का कहना है कि अधिक भार हो जाने के कारण यह घटना हुई है और इसकी जांच स्वंय प्रबधन के द्वारा किया जा रहा
Next Post
Comments are closed.