JAMSHEDPUR- होटल अलकोर हादसा , मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर मे सिलेण्डर विस्फोट कांड के जांच के आदेश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया है।उन्होने कहा है कि इस घटना मे जो भी दोषी होगे उसे बख्शा नही जाएगा।मंत्री बन्ना गुप्ता घटना की सुचना पर घायलो से मिलने टाटा मुख्य अस्पताल पहुचे थे।वे घायलो से मिलने के बाद अस्पताल मे मौजूद डाॅक्टरो को ठीक से इलाज करने का निर्देश दिए।
Comments are closed.