Holi Special Trains: होली में टाटा से जाना है बिहार या उत्तर प्रदेश, तो देर न करें, इन ट्रेनों में है कन्फर्म टिकट

160

रेलखबर।

होली में ट्रेनों में हो रहे यात्रियों को भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने राहत दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा होकर तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे टाटा होकर बिहार , उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए स्पेशल चला रही है।

 शालीमार – जयनगर –शालीमार एक्सप्रेस

शालीमार -जयनगर – शालीमार के बीच होली स्पेशल ट्रेन अप-डाउन करेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। जिसमें स्लीपर क्लास 14 कोच.एसी -3.एसी -1 और एसएलआर के दो कोच होगें।

गाड़ी संख्या 08127 शालीमार -जयनगर एक्सप्रेस 6 मार्च को दिन के 2.50 मिनट में शालीमार से प्रस्थान कर दुसरे दिन दिन के 11.25 मिनट में जयनगर पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08128 जयनगर-शालीमार एक्सप्रेस ऱात के 7.30 में जयनगर से प्रस्थान कर शाम के चार बजे शालीमार पहुंचेगी।शालीमार-जयनगर -शालीमार होली स्पेशल आने-जाने के क्रम में संतरागाछी,खड़गपुर,टाटानगर. चांडिल,मुरी , बोकारो ,धनबाद, चित्तरजंन, मधुपुर . जेसीडीह, झाझा,क्यूल, बरौनी,समस्तीपुर. दरभंगा,सकरी,मधुबनी में होगा।

संतरागाछी  – बलरामपूर तक चलेगी होली स्पेशल

दक्षिण पूर्व रेलवे ने  संतरागाछी – बलरामपूर –  संतरागाछी होली स्पेशल और रांची – बलरामपूर –रांची होली स्पेशल  ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर  दी है।गाड़ी संख्या  08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल दिनांक 6 मार्च को संतरागाछी से 20.30 बजे प्रस्थान कर 07 मार्च को रात के दस बजे बलरामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 8 मार्च को बलरामपुर से रात के 9.30  बजे प्रस्थान कर 9 मार्च की रात को 11.15. बजे संतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेन आने –जाने के क्रम में संतरागछी – बलरामपूर के बीच खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो , कोडरमा, गया.सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय.वाराणसी,मऊ, भटनी, देवरिया,गोरखपुर, आनन्दनगर जक्शंन, सिद्धार्थ नगर जंक्शन, बढ़नी रेलवे स्टेशन , तुलसीपुर रेलवे स्टेशन  में ठहराव होगा।

शालीमार-पुणे होली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 01 मार्च को शालीमार से पुणे के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ीसंख्या 02130 शालीमार-पुणे होली स्पेशल शालीमार से 01-3-2023 को 17:40 बजे छूटकर 03-3-2023 को 02:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

होली स्पेशल मार्ग में संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर रुकेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More