कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स ने ईस्ट बंगाल पर 3-1 की धमाकेदार जीत दर्ज करके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का जबर्दस्त आगाज किया। शुक्रवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबले से केरला ब्लास्टर्स को पूरे तीन अंक दिलाने में यूक्रेन के इवान कालिइझयी के दो गोलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जबकि मैच का पहला गोल एंड्रियन लुना ने दागा। ईस्ट बंगाल के लिए एकमात्र गोल एलेक्स लीमा ने किया।
दो साल के अंतराल के बाद दर्शकों की यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वापसी हुई। कोविड के बाद पहली बार स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। उनको मैच का पूरा रोमांच देखने को मिला, खासतौर पर दूसरे हाफ में। पहला हाफ बराबरी का रहने के बाद कोच इवान वुकोमानोविच टीम केरला ने मध्यांतर के बाद बेहद आक्रामक खेल दिखाते हुए ईस्ट बंगाल को जैसे दबाकर रख दिया। मैच के चारों गोल अंतिम 18 मिनटों में आए।
इस सीजन और मैच का पहला गोल 71वें मिनट में आया, जब एड्रियन लुना ने एक बेहतरीन वॉली लगाकर केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से आगे कर दिया। सेंटर सर्किल से डिफेंडर हरमनजोत खाबरा ने एक लम्बा हवाई पास बॉक्स के अंदर डाला, जिसे लुना ने गोलकीपर कमलजीत के आगे से लेफ्ट फुटर टच लगाया और गेंद क्रॉसबार के अंदर से छूकर गोलजाल में जा उलझी।
81वें मिनट में इवान कालिइझयी ने आईसीएल के अपने शुरुआती चार टच में गोल करके केरला की बढ़त को 2-0 कर दिया। वह अगले दम पर गेंद को लेकर तेजी से बॉक्स के अंदर घुसे और राइट फुटर शॉट से ईस्ट बंगाल के गोलची कमलजीत को पछाड़ कर गोल कर दिया।
87वें मिनट में ईस्ट बंगाल के ब्राजीली मिडफील्डर एलेक्स लीमा ने गोल करके केरला की बढ़त को कुछ करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। उन्होंने रिबाउंड पर आई गेंद को लेफ्ट फुटर शॉट से करारा शॉट लगाकर गोल दागा।
88वें मिनट में इवान कालिझयी ने अपने पहले ही मैच में डबल पूरा करके केरला के पक्ष में स्कोर 3-1 कर दिया। लुना की कॉर्नर किक को ईस्ट बंगाल के डिफेंडर ने हैडर से क्लीयर किया लेकिन बॉक्स के बाहर मौजूद इवान ने राइट फुटर से करारा गोली शॉट लगाकर गोल कर डाला।
पहला हाफ गोलरहित रहा। इस दौरान दोनों टीमों को कुछ अवसर जरूर मिले लेकिन कोई गेंद को गोलजाल के अंदर नहीं डाल सका। शुरुआती कुछ मिनटों में ईस्ट बंगाल ने तेज-तर्रार खेल दिखाया लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, तो मेजबान टीम ने अपना नियंत्रण बनाना शुरू किया।
इस दौरान ईस्ट बंगाल के मिडफील्डर एलेक्स लीमा ने सातवें मिनट में अपने लेफ्ट फुटर शॉट से गोलकीपर प्रभसुखन गिल को अपने दाहिने ओर गोता लगाकर गेंद को बचाव करने पर मजबूर किया। दो मिनट बाद ही कप्तान जेसल कार्नेइरो ने बॉक्स के अंदर फारपोस्ट पर एक सटीक क्रॉस डाला लेकिन एपोस्टोलोस जिआनो इस वॉली पर थोड़ा हैवी टच लगा बैठे और गेंद क्रॉसबार के ऊपर से निकल गई। उरुग्वे के मिडफील्डर एड्रियन लूना ने 41वें मिनट में मिली फ्री-किक पर ईस्ट बंगाल के गोलकीपर कमलजीत सिंह को मुश्किल में लगभग डाल ही दिया था, लेकिन वो किसी तरह बचाव करने में सफल रहे।
ग्रीक-ऑस्ट्रेलिया स्ट्राइकर जिआनो के बेहतरीन प्रयास ने 49वें मिनट में ईस्ट बंगाल के गोलची कमलजीत को डाइविंग सेव करने पर मजबूर किया।
हीरो आईएसएल सीजन 2021-2022 के उप-विजेता केरला ब्लास्टर्स ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ पांचवें मैच में दूसरी जीत हासिल की जबकि 3 ड्रॉ रहे है।
Comments are closed.