जमशेदपुर।
परसूडीह थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू के रहने वाले हेमकुंजअपार्टमेंट वासी का आखिर आंदोलन रंग लाया। उत््पाद विभाग ने निर्णय लिया की हेमकुंज अपार्टमेंट की शऱाब की दुकान को कही और स्थांतरण किया जाएगा।वही मोहल्लावासी उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से हर्ष व्याप्त है। लेकिन हम उन्हे डर भी सता रहा है कि कही उनपर या उनके परिवार के किसी सदस्य पर जानलेवा हमला न हो जाए।वही इसको लेकर फ्लैटवासी एस एस पी से मूलाकात कर सुरक्षा की मांग की है।
फ्लैटवासी मिले थे सी एम से
शनिवार की सुबह परसूडीह के हरहरगुट्टू की हेमकुंठ अपार्टमेंट के रहनेवाले में काफी संख्या में अपने अपार्टमेंट के रहनेवाली फ्लैटवासी बेसमेंट खुले शराब की दुकान का विरोध मे सी एम आवास पहुंचे। इस दौरान सभी लोगो ने सी एम स, मिलकर सारी बात की जानकारी दी। उनकी बातो को सुनकर सी एंम ने जिले के उपायूक्त को तुरंत उस शराब की दुकान को बंद करने का आदेश दिया।
वही इस सबंध में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग ने हेमकुंज अपार्टमेट के बेसमेंट में खुली शराब की दुकान को बंद कर दुसरे जगह खोलने का आदेश निरर्गत कर दिया गया है। और बाकी जगह खुले शराब दुकान पर ज़ॉच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.