वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,25 मार्च
मेरे को कोई खतरा नही है सरकार सुरक्षित है ये बाते मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही ।वे झारखंड मुक्ती मोर्चा के प्रत्याशी निरुप महती ने नामांकन में भाग लेने के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय पहुँचे थे.पत्रकारो से बातचीत में उन्होने कहा कि दुसरे दलो मे प्रत्य़ाशियो का अभाव है,इस कारण लोग हमारे दलो से लोगो को पकङ को चुनाव लङवाने के लिए ले जा रहे है.विधुत के बारे में पूछे जाने पर हेंमत ने कहा कि हमारे पार्टी में गंदे खुन निकाल रहे है और नए खुन आने से पार्टी मे आ रही है जिससे उत्साह और बढ रहा है।वैसे गुरुजी सभी के गुरू जी है और मेरे भी गुरू जी है।इस लिए अंतिम फेसला उनरा होगा,नामांकन के समय कार्गेस और जेएमएम को लोग भी मौजूद थे।
Comments are closed.