चाईबासा। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा चाईबासा में चलाई जा रही सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की सुविधा बाधित थी। जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों को ओपीडी एवं अन्य सुविधाओं को लेने के लिए काफी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परंतु तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा फिर से चाईबासा में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का आयोजन संजीव नेत्रालय एवं डेंटल केयर सेंटर, पीसी बिरूआ रोड, टूंगरी में किया जाएगा। प्रत्येक महीने विभिन्न सुपरस्पेशलिटी के चिकित्सक चाईबासा में ओपीडी एवं अन्य जांच सुविधा प्रदान करेंगे। सामान्यतया ओपीडी शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस ओपीडी में रजिस्ट्रेशन हेतु 8292842155 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमशेदपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर तपानी घोष ने बताया कि चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में हृदय रोग, ब्रेन एवं स्पाइन रोग, डायबिटीज रोग तथा हड्डी रोग के मरीज की उन्नत चिकित्सा के लिए प्रतिमाह ओपीडी आयोजित किया जाएगा। जिससे मरीज एवं उनके परिजन जो किसी कारणवश बाहर के शहरों में उन्नत चिकित्सा प्राप्त करने में असमर्थ हैं वे इसका लाभ अब चाईबासा में प्राप्त कर सकेंगें। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों को फॉलोअप में रहने की जरूरत पड़ती है और छोटे-छोटे कारणों से बार-बार जमशेदपुर आना उनके लिए संभव नहीं हो पाता है।
Comments are closed.