जमशेदपुर।
बुधवार की सुबह रात हाता के चौक के पास आयरन ओर से लदी एक हाईवा अनिंयंत्रित हो कर पलट गया । पलटने के बाद हाईवा के ट्राली में लदी आयरन ओर सड़क पर गिर गया। इस कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया।
पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में बीते रात तीन बजे अनियंत्रित होकर ट्रेलर प्लट गया जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकि नर्सिंग होम भेजा गया. बीच सड़क पर ट्रेलर के प्लट जाने से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है. दो दुकानों को क्षति हुई हैं.
घटना के संबंध में आपको बता दें कि चाईबासा कि ओर से तेज़ रफ़्तार ट्रेलर हाता चौक के पास अनियंत्रित होकर प्लट गया. ट्रेलर में किंकर लोड था. ट्रेलर के प्लट जाने से बीच सड़क पर किंकर बिखर गया जिसके कारण दो दुकानों में अंशिक क्षति हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था. बीच सड़क पर ट्रेलर पड़े रहने और किंकर के बिखर जाने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है ड्राइवर की स्थिति को देखते हुए नजदीक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है
Comments are closed.