जमशेदपुर।
ग्रामीण चिकित्सक बोर्ड की मांग को लेकर जुगसलाई के आजसू विधायक रामचन्द्र सहिस ने उपायुक्त कार्यलय के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन ग्रामीण चिकित्सक संगठन के बैनर तले किया गया है।वही पदर्शन के उपरांत उपायूक्त के नाम ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हरियाणा की तर्ज पर हमे झारखंड सरकार भी आर एम पी बोर्ड का सरकार गठन करे। एन आई ओ एस के द्वारा प्रशिक्षण देकर ग्रामीण अंचल में प्रथमीक चिकित्सा सेवा करने की अनुमति दिया जाएगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण चिकीत्सा मित्र कहा जाए।इसके द्रारा आई एम ए के द्रारा बार-बार आपमान करने से बचाव किया जाए।
Comments are closed.